Sunny Deol Angry Viral Video: सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बूढ़ा कहे जाने पर थोड़ा नाराज दिख रहे हैं. वीडियो में उनके साथ टीवी एक्टर शालीन भनोट भी नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Sunny Deol Angry Video: सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने इसी हफ्ते सिनेमाघरों में एंट्री मारी है. डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. मुंबई में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें तमाम सेलेब्स नजर आए. टीवी एक्टर शालीन भनोट भी इस दौरान नजर आए. प्रीमियर के दौरान शालीन ने सनी देओल से बात भी की. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि सनी देओल शालीन की बात पर थोड़ा नाराज हो गए हैं.
सनी देओल को सच में आया गुस्सा?
वैसे सनी देओल को हमेशा से एक शांत स्वभाव वाले इंसान के रूप में ही देखा गया है. ऑनस्क्रीन तो उनका गुस्सा खूब देखने को मिला. असल जिंदगी में उनका ये रूप देखने के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि उन्हें शालीन की बात पर बहुत गुस्सा आया है. वीडियो में शालीन सनी से पूछ रहे हैं कि इतनी उम्र होने के बाद भी...कितनी एनर्जी है आप में...लव इट. सनी देओल ने तुरंत कहा, 'मैं बूढ़ा नहीं हूं.' इसके बाद शालीन अपनी बात को समझाते हुए नजर आए कि आखिर उन्होंने किस इरादे से ये बात कही है. इस वीडियो पर सनी और शालीन के फैंस लगातार कमेंट्स की बरसात किए जा रहे हैं.
Is Sunny Deol angry on Shalini Bhanot?#SunnyDeol #ShalinBhanot pic.twitter.com/jwvG4nqSyP
— crystal (@swapna_majji) April 11, 2025
3 दिन में इतनी हुई जाट की कमाई
बात की जाए सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म जाट की कमाई की तो तीसरे दिन इसमें कुछ प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला. पहले दिन सनी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ तो दूसरे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अर्ली एस्टिमेट्स में ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि जाट ने पहले शनिवार को 10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वैसे देखा जाए तो ये रफ्तार कम ही है लेकिन हो सकता है रविवार को इसकी कमाई में और उछाल देखने को मिले.