प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर रहे रणवीर सिंह? आया सुपरस्टार की टीम का रिएक्शन; बोले- 'बिल्कुल...'
Advertisement
trendingNow12651915

प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर रहे रणवीर सिंह? आया सुपरस्टार की टीम का रिएक्शन; बोले- 'बिल्कुल...'

Ranveer Singh: अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ डैशिंग रणवीर सिंह इन दिनों एक खबर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने जा रहे हैं, जिसको लेकर अब उनकी टीम की ओर से भी रिएक्शन सामने आ चुका है. उन्होंने बताया कि...

Ranveer Singh Launching Production House
Ranveer Singh Launching Production House

Ranveer Singh Launching Production House: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसी बीच एक खबर ने सभी का ध्यान खींचा कि वे जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रजिस्टर करवा ली है और मुंबई के प्रभादेवी में अपने अपार्टमेंट के पास उसका ऑफिस भी तैयार कर रहे हैं. साथ ही, ये भी कहा गया कि रणवीर एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. 

इसमें एक पोस्ट-एपोकैलिप्टिक एक्शन फिल्म बनाने की प्लानिंग है. हालांकि, इन खबरों पर अब रणवीर की टीम की ओर से सफाई दी गई है. उनके स्पोकपर्सन ने एक बयान जारी कर कहा कि ये सभी खबरें पूरी तरह से झूठी हैं. स्पोकपर्सन ने बताया, 'ये खबरें बिल्कुल गलत हैं. अभी ऐसी कोई योजना नहीं है. रणवीर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं और उसी पर ध्यान दे रहे हैं'. इस बयान के बाद ये साफ हो गया कि एक्टर फिलहाल प्रोडक्शन में कदम नहीं रख रहे. 

नहीं खोल रहे कोई प्रोडक्शन हाउस 

फिलहाल, रणवीर सिंह निर्देशक आदित्य धर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे शानदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर इस फिल्म में एक रॉ (RAW) एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान में एक हाई-स्टेक्स मिशन पर जाता है. हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुए, जिनमें वे दाढ़ी और पगड़ी में नजर आए थे. 

बॉक्स ऑफिस पर छप्‍परफाड़ कमाई कर रही ‘छावा’, 5वें दिन भी छापे खूब नोट; सभी फिल्मों को पछाड़ बनी 2025 की नंबर 1 फिल्म

इन दिनों में आएंगे नजर 

इसके अलावा, रणवीर जल्द ही फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' में भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म हिट 'डॉन' फ्रेंचाइजी का रीबूट है, जिसमें पहले अमिताभ बच्चन और फिर शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अगस्त 2023 में फरहान अख्तर ने एक वीडियो जारी कर रणवीर को नए डॉन के किरदार में पेश किया था, जिससे इस फ्रेंचाइजी का नया दौर शुरू हो गया. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. 

रणवीर सिंह की पिछली फिल्म 

रणवीर सिंह को पिछली बार रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जिसमें इसमें उन्होंने अपने पुराने किरदार सिम्बा को ही प्ले किया था. इस फिल्म में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं, जिन्होंने लेडी सिंघम का किरदार प्ले किया था. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े सितारों भी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मकरते हुए ताबड़तोड़ कमाई की थी. 

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;