Sunny Deol Movie Jaat Box Office Update: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं. सोमवार के दिन गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
Trending Photos
Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने इसी हफ्ते सिनेमाघरों में एंट्री ली है. इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं और हर किसी की नजर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर है. बीते चार दिन में इस फिल्म ने 43.59 करोड़ का बिजनेस किया. वीकेंड पर सनी देओल की फिल्म की कमाई में खूब इजाफा हुआ लेकिन इतना तय था कि मंडे टेस्ट में ये फेल साबित होगा. बता दें कि 'जाट' के पांचवे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं. गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म ने रविवार को 14 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सोमवार को 'जाट' की कमाई गिरकर आधी रह गई.
'जाट' ने पांच दिन में की इतनी कमाई
सैंचलिक की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' के 5वें दिन की कमाई में कुल 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ने पहले सोमवार को 7.50 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से अभी तक फिल्म का कलेक्शन 47.75 करोड़ के आसपास जा पहुंचा है. फिल्म 50 करोड़ी होने से मात्र 3 कदम ही दूर है. माना जा रहा है कि मंगलवार के दिन 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर ही लेगी.
इतना है 'जाट' का बजट
बता दें कि 'जाट' का कुल बजट 100 करोड़ के आसपास है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी या नहीं. वहीं सनी देओल की इस फिल्म को थिएटर में देखने पहुंचे लोगों ने फिल्म के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ की है. वहीं कुछ लोगों ने इसकी कहानी को उतना प्रभावी नहीं बताया. गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म ने 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.