Jaat Box Office Records: 'जाट' की दहाड़ से टूटे इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, 3 दिन में सनी देओल ने मचाया कोहराम
Advertisement
trendingNow12715539

Jaat Box Office Records: 'जाट' की दहाड़ से टूटे इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, 3 दिन में सनी देओल ने मचाया कोहराम

Sunny Deol Movie Jaat Breaks 10 Movie Record: सनी देओल की 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई ही कर पा रही है. सनी की कुछ फिल्मों की तुलना में ये काफी आगे निकल गई है. 

रिकॉर्ड ब्रेकर बनी सनी देओल की 'जाट'
रिकॉर्ड ब्रेकर बनी सनी देओल की 'जाट'

Jaat Box Office Record Update: इन दिनों सनी देओल की नई रिलीज फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिएक्शन मिलने के बावजूद भी इसको लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भले ही जादुई आंकड़े दर्ज ना करवा पा रही हो लेकिन देखते ही देखते इसने कुल 10 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. बता दें कि गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म ने महज 3 दिन में ही 26.50 करोड़ की कमाई कर डाली है. इसी के साथ 'जाट' के जरिए सनी देओल ने अपने ही कुछ रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं.  

जाट ने दी इन 10 फिल्मों को पटखनी 
जाट की 3 दिन की कमाई के साथ ही सनी देओल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'जाट' की 3 दिन की कमाई के आगे उनकी पुरानी 10 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन फीका नजर आ रहा है. इस लिस्ट में 'अपने', 'विश्वात्मा', 'बॉर्डर', 'डर', 'पल पल दिल के पास', 'यमला पगला दीवाना फिर', 'पोस्टर बॉयज', 'मोहल्ला अस्सी', 'फुल एंड फाइनल' और 'जो बोले सो निहाल' के नाम शामिल हैं. इन सारी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन 'जाट' के तीन दिन की कमाई को भी क्रास नहीं कर सके थे. 

 

'बूढ़ा' कहे जाने पर भड़क गए Jaat एक्टर सनी देओल? शालीन भनोट ने पूछ ली ये बात

इन फिल्मों ने मचाया है खूब धमाल 
सनी देओल की फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा', 'गदर 2' और 'यमला पगला दीवाना' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. वहीं जाट की बात करें तो पहले दिन इसने 9.5 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली. दूसरे दिन जाट ने मात्र 7 करोड़ ही कमाए. वीकेंड पर इसकी कमाई में कुछ प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. शनिवार की कमाई के साथ 'जाट' ट्रैक पर आता दिख रहा है. शनिवार को सनी देओल की फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई कर डाली है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;