क्यों अपने नाम के पीछे से ‘खान’ हटाना चाहते हैं इरफान के बेटे बाबिल? बोले- ‘मैं प्रिंस हूं...’
Advertisement
trendingNow12723660

क्यों अपने नाम के पीछे से ‘खान’ हटाना चाहते हैं इरफान के बेटे बाबिल? बोले- ‘मैं प्रिंस हूं...’

Babil Khan: इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लॉगआउट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा वो अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में बाबिल ने बताया कि वो अपने नाम से ‘खान’ सरनेम हटाना चाहते हैं, लेकिन क्यों..? 

Babil Khan Want To Remove Surname
Babil Khan Want To Remove Surname

Babil Khan Want To Remove Surname: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2022 में आई फिल्म 'कला' से की थी. इसके बाद वो कई फिल्मों और सीरीज में नजर आए. उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया. वो अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी गुड बिहेवियर और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'लॉगआउट' से दर्शकों का दिल जीत लिया है. 

इस साइबर थ्रिलर में उनके काम की खूब तारीफ हो रही है. लेकिन इसी बीच बाबिल ने अपनी एक ऐसी ख्वाहिश जाहिर की, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, बाबिल ने खुलासा किया कि वो आगे चलकर वो अपने नाम के पीछे से 'खान' सरनेम हटाना चाहते हैं और इस फैसले के पीछे उन्होंने अपने पिता मशहूर अभिनेता इरफान को बताया. उन्होंने भी अपने करियर के आखिर में अपने नाम से 'खान' नाम इस्तेमाल करना छोड़ दिया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

शाही परिवार से आते हैं बाबिल!

फिल्मफेयर से बातचीत में बाबिल ने अपने परिवार की शाही विरासत पर बात की. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं तो प्रिंस हूं!'. उन्होंने बताया कि उनके दादा ने इस शाही जीवन को त्याग दिया था. बाबिल ने बताया, 'दादाजी ने खुद को उस जिंदगी से पूरी तरह अलग कर लिया था'. इरफान ने भी उसी रास्ते को अपनाया और अपने काम से खुद की अलग पहचान बनाई. अब बाबिल भी अपने पिता और दादा के नक्शेकदमों पर चलकर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. 

31 साल की एक्ट्रेस ने खोले साउथ इंडस्ट्री के दबे राज, बोलीं- ‘बॉडी में कर्व्स और नाभि पर किया जाता है फोकस...’

इसलिए हटाना चाहते हैं सरनेम

बाबिल ने साफ किया कि उनका ये फैसला किसी बयान या विरोध का हिस्सा नहीं है. ये बस उनकी खुद की पहचान को खोजने की एक कोशिश है. उन्होंने कहा, 'वंश आपको एक तरह की सामाजिक परंपरा में बांध देता है. वो आपकी खुद की पहचान को दबा देता है'. इसलिए वे मानते हैं कि अगर अपनी सच्ची पहचान को उजागर करना है, तो वंश या सरनेम जैसी चीजों से आगे बढ़ना जरूरी है. बाबिल ने कहा, 'ये कोई एजेंडा नहीं है. ये बस खुद के लिए सच्चे रहने की बात है'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

अक्सर पिता को करते हैं याद 

बाबिल का मानना है कि नाम से ज्यादा जरूरी है कि इंसान खुद क्या है और कैसे अपनी पहचान बनाता है. इसलिए वो किसी दबाव में नहीं, बल्कि अपने मन की सुनते हुए ये रास्ता अपना रहे हैं. बाबिल अक्सर अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट करते हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आपने मुझे योद्धा बनना सिखाया, लेकिन प्यार और दया के साथ. आपके पास फैंस नहीं हैं, आपके पास एक परिवार है और बाबा, मैं वादा करता हूं, जब तक आप बुलाओगे नहीं, मैं हमारे लोगों और परिवार के लिए लड़ता रहूंगा'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

बाबिल खान की फिल्म 'लॉगआउट'

बता दें, 'लॉगआउट' ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है, जिसमें बाबिल ने प्रत्यूष दूआ का किरदार निभाया है, जो एक मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और जल्द ही 10 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाला है. लेकिन अचानक उसका फोन गायब हो जाता है और उसकी डिजिटल जिंदगी उलझनों में घिर जाती है. फिल्म का निर्देशन अमित गोलानी ने किया है और इसकी कहानी बिस्वपति सरकार ने लिखी है. फिल्म को केविन वाज, अजीत अंधारे, समीर सक्सेना, सौरभ खन्ना और गोलानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;