मुंबई छोड़ क्यों गांव में जा बसे नाना पाटेकर, बोले- 'मेरे पास AC भी नहीं है क्योंकि...'
Advertisement
trendingNow12792045

मुंबई छोड़ क्यों गांव में जा बसे नाना पाटेकर, बोले- 'मेरे पास AC भी नहीं है क्योंकि...'

नाना पाटेकर ने अपने करियर में कई शानदार किरदारों को बहुत खूबसूरती से दर्शकों के सामने पर्दे पर उतारा है. वहीं, दूसरी ओर नाना की सादगी ने भी हमेशा लोगों का दिल जीत है. ऐसे में अब नाना ने खुलासा किया है कि वह क्यों इंडस्ट्री छोड़ गांव में बस गए हैं.

मुंबई छोड़ क्यों गांव में जा बसे नाना पाटेकर, बोले- 'मेरे पास AC भी नहीं है क्योंकि...'

दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने हर तरह की भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा है. हालांकि, अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह मायानगरी में सब कुछ छोड़कर अपने गांव लौट गए हैं. दरअसल, हाल ही में नाना को महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाले क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में बतौर गेस्ट देखा गया. यहां उन्होंने हॉट सीट पर बैठ खेल तो खेला ही साथ ही अपने बारे में कुछ अहम बातों का खुलासा भी किया.

अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने नाना पाटेकर से पूछा, 'आपने जीवन में इतना कुछ हासिल किया है, फिर क्यों आप सब कुछ छोड़कर गांव चले गए?' इस पर अपने दिल की बात शेयर करते हुए नाना ने बहुत सादगी से जवाब देते हुए कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हूं. मैं बस यहां काम करने आता हूं और फिर वापस चला जाता हूं. मैं कभी किसी पार्टी में नहीं गया, न ही शहर में ज्यादा रुका. मैं गांव का हूं और वहीं रहना पसंद करता हूं. मुझे वहां की जिंदगी अच्छी लगती है.'

नाना हुए भावुक
नाना ने भावुक होकर कहा, 'मुझे अपनी मां से जितना चाहिए था, उससे कई गुना ज्यादा मिला है. जरूरतें सीमित रखना बहुत आसान है. मेरे पास AC नहीं है, क्योंकि मुझे उसकी जरूरत नहीं लगती. जैसे शहर में चारों तरफ दीवारें होती हैं, वैसे ही मेरे घर के चारों ओर पहाड़ हैं. पहाड़ों से घिरा हुआ मेरा घर है और मैं वहीं आराम से रहता हूं. मुझे यह बहुत अच्छा लगता है.'

नाना ने की माधुरी की तारीफ
शो के दौरान नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की भी खूब तारीफें की. शो में एक दर्शक ने नाना से पूछा कि फिल्म 'वजूद' में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा? तो उन्होंने जवाब में कहा, 'माधुरी दीक्षित के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा. वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, खूबसूरत हैं, कमाल की डांसर हैं और उनमें वो सब कुछ है जो हर इंसान में होना चाहिए. मैं उन्हें बेहद सम्मान की नजरों से देखता हूं.'

नाना को आज भी याद है वो कविता

शो में आगे दर्शकों ने नाना पाटेकर से फिल्म 'वजूद' में माधुरी दीक्षित को सुनाई कविता 'कैसे बताऊं मैं तुम्हें' से जुड़ा सवाल भी किया. इस पर मुस्कुराते हुए एक्टर ने जवाब दिया, 'वह कविता जावेद अख्तर साहब ने लिखी थी. उस फिल्म को लगभग 30-35 साल हो गए हैं, लेकिन यह कविता आज भी मुझे याद है. मैंने यह कविता माधुरी को सुनाई थी, इसलिए यह मेरे लिए भूलना मुश्किल है. आज भी ऐसा लगता है जैसे वह कविता मेरे खून में दौड़ रही हो. जब भी कोई मुझसे उस कविता के बारे में पूछता है तो काफी सारी यादें दिल में ताजा हो जाती हैं.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;