बाबिल के ब्रेकडाउन VIDEO पर आया इस फ्लॉप एक्टर का रिएक्शन, बोले- ‘इरफान खान का बेटा...’
Advertisement
trendingNow12746061

बाबिल के ब्रेकडाउन VIDEO पर आया इस फ्लॉप एक्टर का रिएक्शन, बोले- ‘इरफान खान का बेटा...’

Babil Khan: हाल ही में हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक ब्रेकडाउन वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते नजर आए थे. इसी बीच एक बॉलीवुड एक्टर ने उनके इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘इरफान खान का बेटा...’

बाबिल के ब्रेकडाउन VIDEO पर आया इस फ्लॉप एक्टर का रिएक्शन
बाबिल के ब्रेकडाउन VIDEO पर आया इस फ्लॉप एक्टर का रिएक्शन

Prateik Babbar On Babil Khan: हाल ही में हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक ब्रेकडाउन वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते नजर आए थे. हालांकि, उनकी टीम से ये दावा किया जा रहा था कि उनका ये वीडियो उनकी हालिया स्ट्रीमिंग फिल्म 'लॉग आउट' के लिए एक प्रमोशनल वीडियो है. साथ ही बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम भी डिएटिवेट कर दिया था, जिसको एक बाद बाद उन्होंने दोबारा एक्टिव कर लिया. 

लेकिन फैंस ये अच्छे से जानते हैं कि इस दौरान बाबिल किस मानसिक हालात से गुजर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने फेवरेट स्टार का खुलकर सपोर्ट भी किया. हाल ही में दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करते आ रहे अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने भी बाबिल के ब्रेकडाउन वीडियो पर रिएक्शन आया है. प्रतीक ने बाबिल का सपोर्ट किया है. प्रतीक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बाबिल के लिए बहुत दुख हुआ और वो समझ सकते हैं उनकी क्या हालत थी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

क्या बोले प्रतीक बब्बर? 

उन्होंने कहा कि इरफान खान के बेटे होने का बोझ उठाना आसान नहीं है. प्रतीक का कहना है कि बाबिल एक ऐसी उम्र में अपने पिता को खो बैठे जब उन्हें सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत थी. वे खुद इस दर्द से गुजर चुके हैं, इसलिए बाबिल की हालत को गहराई से समझते हैं. बॉलीवुड बबल से बातचीत में प्रतीक ने कहा, 'मिस्टर इरफान खान के बेटे होना आसान नहीं है. इरफान खान उस समय चले गए जब बाबिल काफी यंग एज में थे. मैंने अपने दोस्तों से इस पर बहस भी की है'.

‘जय हिंद, भारत माता की जय...’, रितेश देशमुख से लेकर मधुर भंडारकर तक, भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोले बॉलीवुड सितारे?

बाबिल के सपोर्ट में उतरे प्रतीक

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कहा कि अगर वो खुद को नुकसान पहुंचा रहा है तो ये गलत है, लेकिन पहले उसकी हालत को समझो. उसने क्या खोया है, क्या सहा है, ये देखो, मैं उस दर्द को सबसे ज्यादा समझ सकता हूं क्योंकि मैं भी वैसी ही परिस्थिति से गुजरा हूं'. प्रतीक ने आगे कहा, 'बाबिल ने अपने पिता के साथ एक खास जिंदगी जी है. उनके पिता ने इस इंडस्ट्री में जो नाम बनाया, वो कोई और नहीं बना सका. मेरा दिल बाबिल के लिए भर आया. मैं भी कल उसके लिए रोया, मैं जानता हूं वो क्या महसूस कर रहा है'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik smita patil (@_prat)

पिता के खोने का सदमा- प्रतीक

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता भी एक महान कलाकार थे लेकिन मेरे लिए कभी मौजूद नहीं रहे. दोनों ही कलाकार अपने आप में दिग्गज थे. ऐसे में बेटे के लिए ये सब आसान नहीं होता, ये पेशे का हिस्सा है'. उन्होंने कहा कि फेमस माता-पिता के बच्चे होने का मतलब है कि आपको बहुत कुछ झेलना पड़ता है. लोगों की उम्मीदें, तुलना और मानसिक दबाव सब कुछ झेलना होता है. प्रतीक बोले, 'मैं बाबिल के लिए बस यही चाहता हूं कि वो ठीक रहे. मैं उसे ढेर सारा प्यार और दुआएं देता हूं'. 

बाबिल खान का वर्कफ्रंट 

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि उसके पिता ऊपर से उसका ख्याल रख रहे हैं. वे उसका गार्जियन एंजेल हैं. ऐसे हालात में इंसान को समझने की जरूरत होती है, न कि उसकी आलोचना करने की'. बता दें, इरफान खान ने 2018 में बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है और 2020 में उनका निधन हो गया. इसके बाद 2022 में बाबिल ने फिल्म 'कला' से अपने करियर की शुरुआत की और वे अब तक 4 फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं, जिनमें 'फ्राइडे नाइट प्लान', 'द रेलवे मैन' और 'लॉग आउट' शामिल हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;