शादी में राज बब्बर को क्यों नहीं किया था इनवाइट? प्रतीक की बीवी प्रिया ने बताई वजह; बोलीं- 'जिन्होंने उन्हें पाला..'
Advertisement
trendingNow12649368

शादी में राज बब्बर को क्यों नहीं किया था इनवाइट? प्रतीक की बीवी प्रिया ने बताई वजह; बोलीं- 'जिन्होंने उन्हें पाला..'

Prateik Priya Wedding: हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने मुंबई के बांद्रा में अपनी मां के घर पर प्रिया बनर्जी के साथ इंटीमेट वेडिंग की. ये कपल पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहा था. हालांकि, उनकी शादी में प्रतीक की शादी में उनके परिवार से एक भी मेंबर नहीं पहुंचा. 

Prateik Babbar Priya Banerjee Intimate Wedding
Prateik Babbar Priya Banerjee Intimate Wedding

Prateik Babbar Priya Banerjee Intimate Wedding: हाल ही में हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बाबर ने लंबे समय तक अपनी लेडीवल प्रिया बैनर्जी को डेट करने के बाद अपनी मां के अपनी मां के घर पर इंटीमेट वेडिंग की. उन्होने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं, जहां उनके फैंस उनको ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. उनकी शादी में कुछ करीबी दोस्तों के साथ-साथ प्रिया के परिवार वाले शामिल हुई. 

हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान इस बात ने खींचा कि उनकी शादी में राज बब्बर या उनके परिवार से कोई भी सदस्य नजर नहीं आया. उनकी शादी के आर्य और जूही बब्बर ने अपने-अपने इंटरव्यू में इस बात को लेकर दुख भी जाहिर किया था कि परिवार के होते हुए भी उन्होंने किसी को नहीं बुलाहा. अब इस पूरे मामले पर प्रतीक बब्बर की पत्नी प्रिया बैनर्जी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बात की और बताया कि आखिर क्यों राज बब्बर और उनके परिवार नहीं बुलाया गया?

प्रतीक से शादी पर बोलीं प्रिया 

प्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद उनके रिश्ते में कोई फर्क नहीं आया है, क्योंकि वे पांच साल से एक-दूसरे के साथ हैं. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो प्रतीक से शादी करना पहले जैसा ही लगता है. हम काफी वक्त से एक साथ हैं और एक ही छत के नीचे रहते आए हैं. मुझे लगता है कि मैं उन्हें हमेशा से जानती हूं. कुछ भी बदलने जैसा नहीं लगता'. प्रतीक बाबर ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है जैसे मैं ये काम हजारवीं बार कर रहा हूं'.  

शादी के बंधन में बंधे 'पुष्पा 2' स्टार, मंडप पर लेडीलव संग हुए रोमांटिक; माथे पर KISS करते हुए वायरल हुई PHOTOS

राज, आर्य, जूही बब्बर की गैरमौजूदगी 

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'ये एक और जिंदगी, एक और यूनिवर्स है. मुझे लगता है जैसे हर जिंदगी में मैं उनसे शादी करता हूं और ये एक और है और बहुत सारी शादियां आगे और होंगी'. प्रिया ने शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर और उनके बहन-भाई आर्या और जूही की गैरमौजूदगी पर उठी अफवाहों को लेकर कहा, 'शादी या हमारी सेलेब्रेशन में कोई भी परिवार का सदस्य गायब नहीं था. मैं नहीं जानती क्यों ये अफवाहें फैल रही हैं कि 'परिवार के सदस्य नहीं थे'. 

बोलीं- हमारे परिवार वाले मौजूद थे

उन्होंने आगे बताया, 'हमारे परिवार के सभी लोग मौजूद थे, जिसमें मेरे माता-पिता, प्रतीक की चाची-चाचा, नाना-नानी और वो सब लोग जो परिवार में मायने रखते हैं, वे सभी वहां थे'. इससे ये साफ हो गया कि प्रतीक और प्रिया की शादी में हर किसी का प्यार और आशीर्वाद था और हर वो हर शख्स मौजूद था जो उनके लिए मायने रखता था. ये एक बेहद खास और प्राइवेट सेरेमनी थी, जो दोनों के रिश्ते के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;