Priyanka Chopra से जुड़ी बड़ी खबर है. ऐसी खबरें आ रही थीं कि राजामौली क बाद एक्ट्रेस एटली और अल्लू अर्जुन के साथ काम करेंगी. लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस इस मूवी का हिस्सा नहीं है.
Trending Photos
Priyanka Chopra Allu Arjun Film: प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में वापसी को लेकर हर कोई एक्साइटेड है.एस एस राजामौली के साथ काम करने के अलावा ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन के साथ भी फिल्म कर सकती हैं. लेकिन इन खबरों को लेकर बड़ा अपडेट है. रिपोर्ट्स की मानों तो प्रियंका अल्लू अर्जुन और एटली की अगली फिल्म में उनके साथ नहीं है. सूत्रों की मानें तो ये खबर सिर्फ अफवाह है.
नहीं हैं फिल्म का हिस्सा
प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से पुष्टि की. सूत्र के मुताबिक 'अल्लू अर्जुन स्टारर और एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जब से यह प्रोजेक्ट सार्वजनिक हुआ है, तब से कई नामों के इसके साथ जुड़ने की अफवाहें उड़ी हैं. प्रियंका चोपड़ा का नाम भी चर्चा में है, लेकिन वह कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं. इससे जुड़ी सभी रिपोर्ट महज अटकलें हैं.'
प्रियंका नहीं तो कौन होगी हीरोइन?
यह देखना रोमांचक होगा कि इस बहुप्रतीक्षित ड्रामा फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ कौन जोड़ी बनाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अभी तक अल्लू अर्जुन डबल रोल निभाएंगे, जबकि पहले चर्चा थी कि फिल्म में दो हीरो होंगे. अल्लू अर्जुन की टीम ने पुष्टि की है कि इस प्रोजेक्ट में अल्लू अर्जुन ही मुख्य भूमिका में होंगे.
'पुष्पा-2' थी सुपरहिट
अभी शुरुआती चरण में होने के कारण, बिना शीर्षक वाली फिल्म के कलाकारों, क्रू और कहानी के बारे में आगे की जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है. अल्लू अर्जुन को आखिरी बार 'पुष्पा-2' में देखा गया था, जो बहुत सफल रही और बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
मनोज कुमार की प्रेयर मीट में सितारों का जमावड़ा, टूटे दिल के साथ पहुंचा बॉलीवुड; PHOTOS
महेश बाबू संग नजर आएंगी प्रियंका
इस बीच, प्रियंका चोपड़ा फिलहाल एसएस राजामौली की फिल्म 'एसएसएमबी 29' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में वह ओडिशा में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. अपनी अगली फिल्म में वह पहली बार महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस एडवेंचर प्रोजेक्ट में महेश बाबू भगवान हनुमान से प्रेरित भूमिका में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 900-1000 करोड़ रुपए के बड़े बजट पर बनाया जाएगा. इस बहुचर्चित फिल्म को दो भागों में बनाए जाने की संभावना है. बता दें कि 'एसएसएमबी 29' से प्रियंका 23 साल के लंबे अंतराल के बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी करेंगी. उनकी आखिरी टॉलीवुड रिलीज पी रविशंकर की 2002 की रोमांटिक एंटरटेनर 'अपुरूपम' थी.
इनपुट- एजेंसी