Rakhi Sawant: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बुर्का पहने नजर आ रही हैं और कहती हैं.... क्या आपने देखा उनका वीडियो?
Trending Photos
Rakhi Sawant On Pahalgam Attack: हिंदी सिनेमा की ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखी सावंत हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी के साथ रखती हैं. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दर्दनाक हमले में 26 टूरिस्टों की जान चली गई. राखी सावंत भी इस घटना से बेहद आहत हुई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर इस बर्बर घटना की निंदा की है. रविवार, 27 अप्रैल को राखी ने बुर्का पहनकर एक वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में उन्होंने अपने फैंस से हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत खत्म करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कश्मीर टूरिज्म को बढ़ावा देने की भी बात कही. राखी ने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा कि हमें धर्म के नाम पर लड़ाई बंद करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हम सब एक हैं. हमारे हिंदुस्तान से मुसलमानों को कोई नहीं निकाल सकता. जितना हक हिंदुओं का भारत पर है, उतना ही मुसलमानों का भी है. हिंदू-मुसलमान का झगड़ा मत करो. बच्चों जैसी हरकतें मत करो, बड़े बनो'.
कश्मीर में छुट्टियां मनानी की अपील की
उन्होंने आगे कहा, 'भगवान को सोचो, उन्हें कितना दुख होता होगा. हम सब उनके ही बनाए हुए हैं. फिर क्यों आपस में लड़ते-झगड़ते हैं?'. इसके बाद राखी ने बताया कि उनका अगला वेकेशन कश्मीर में होगा. उन्होंने कहा, 'मैं अगली छुट्टियां कश्मीर में मनाऊंगी. हमारा फर्ज बनता है कि हम सब कश्मीर जाएं. हमें कश्मीर को सपोर्ट करना चाहिए. कश्मीर हमारा है और वहां के लोग हमारे भाई-बहन हैं. अब की बार छुट्टियां इंडिया में ही मनाएंगे, विदेश नहीं जाएंगे. मैं कश्मीर जाऊंगी'.
अदनान सामी ने क्यों छोड़ा पाकिस्तान? 9 साल पहले आए थे भारत, बोले- ‘असलियत उजागर करूंगा...’
राखी ने किया कश्मीर टूरिज्म का सपोर्ट
राखी ने अपने फैंस से सवाल करते हुए पूछा, 'क्या आप भी मेरे साथ कश्मीर चलेंगे?'. राखी ने आगे कहा कि हमें कश्मीर टूरिज्म को सपोर्ट करके वहां के लोगों को हिम्मत देनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'जैसे हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं, वैसे ही कश्मीर के लोग भी हमारी सुरक्षा में अपनी जान देते हैं. हमें डरना नहीं चाहिए. हमें एकजुट होकर वहां जाना चाहिए. अगर हम सब मिलकर कश्मीर जाएंगे तो वहां के लोगों का हौसला बढ़ेगा'. राखी ने अपने फैंस से बार-बार कश्मीर घूमने की अपील की.
बोलीं- बॉलीवुड भी इस मुहिम में देगा साथ
अपने मैसेज के आखिर में राखी ने कहा कि बॉलीवुड भी इस मुहिम में साथ देगा. उन्होंने कहा, 'पूरा बॉलीवुड आपके साथ चलेगा. हम सब मिलकर कश्मीर को सपोर्ट करेंगे. जो लोग अपनी जान देकर हमें बचाते हैं, उनका सम्मान करना चाहिए. डरने की कोई जरूरत नहीं है. हमें एक साथ होकर कश्मीर जाना है. मैं खुद आपके साथ चलूंगी. आप में से कौन-कौन मेरे साथ चलेगा?'. राखी ने इस तरह लोगों में जोश भरने की कोशिश की. राखी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सीमा हैदर का भी किया सपोर्ट
कुछ लोगों ने उनके इस कदम की जमकर तारीफ की, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया. वहीं, कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. इसके अलावा राखी सावंत ने सीमा हैदर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि सीमा को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए, क्योंकि अब वो भारत की बहू है. वो सचिन की पत्नी है और उसके बच्चे की मां है. भारत को सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए. वो सचिन से प्यार करती है और वो हिंदुस्तानी बन चुकी है. इसको लकेर भी राखी को काफी ट्रोल किया जा रहा है.