Salman-Arijit Controversy: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के बीच करीब 9 सालों से अनबन चल रही है. हालांकि अब लग रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है. इन दोनों के बीच विवाद साल 2014 में शुरू हुआ था.
Trending Photos
Salman-Arijit Controversy: बॉलीवुड के भाईजान और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के बीच सालों से अनबन चली आ रही है. अब दोनों को एक साथ काम करते देखा जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुए 'सिकंदर' के नए गाने 'हम आपके बिना' में अरिजीत सिंह की आवाज सुनाई दी, जिसे सुनने के बाद ये साफ हो गया कि 9 साल पुरानी दुश्मनी अब दोस्ती में बदल चुकी है. हालांकि इन दोनों के बीच इतना लंबा विवाद क्यों चला और कैसे खत्म किया गया? आइए जानते हैं पूरी कहानी.
विवाद की शुरुआत
दरअसल, सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच विवाद की शुरुआत साल 2014 में स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स के दौरान हुई थी. इस शो को सलमान खान और रितेश देशमुख ने होस्ट किया था और इसी दौरान अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड लेने जब अरिजीत स्टेज पर पहुंचे, तो सलमान ने मजाक में पूछा कि 'क्या सो गए थे?' इस पर अरिजीत ने जवाब दिया था कि 'आपकी होस्टिंग ने सुला दिया था.'
धीरे-धीरे बढ़ती चली गई दूरियां
अरिजीत सिंह का ये जवाब सलमान खान को पसंद नहीं आया था और इसी के जवाब में सलमान खान ने सिंगर को रिप्लाई दिया था कि 'जैसे तुम गाने गाते हो, उससे तो नींद ही आती है!' हालांकि फिर सलमान ने अरिजीत से उनका हिट गाना 'तुम ही हो' गाने के लिए बोला. जब अरिजीत ने गाना शुरू किया, तो सलमान ने उनकी नकल करके मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं.
फिल्म से हटवा दिया था भाईजान ने गाना
इस विवाद के बाद साल 2016 में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में अरिजीत का गाया हुआ एक गाना शामिल किया गया था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने खुद इसे हटवा दिया और बाद में इसे राहत फतेह अली खान से गवाया गया था. इसी दौरान सिंगर अरिजीत ने सलमान से फेसबुक पर माफी भी मांगी, लेकिन बाद में वो पोस्ट डिलीट कर दी गई. हालांकि सिंगर ने कई बार कोशिश की कि सलमान खान उन्हें माफ कर दें, लेकिन सलमान का गुस्सा शांत नहीं हुआ और दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई.
कई सालों बाद साथ आए नजर
सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच ये अनबन करीब 9 साल तक बनी रही, लेकिन साल 2023 में 'टाइगर 3' फिल्म के दौरान दोनों के बीच सब ठीक हो गया. सलमान की इस फिल्म के लिए अरिजीत सिंह ने 'लेके प्रभु का नाम' और 'रूआन' जैसे गाने गाए, जो काफी ज्यादा सुपरहिट साबित हुए. ऐसा पहली बार था जब कई सालों बाद सलमान के लिए अरिजीत गाते हुए नजर आए.
वहीं 'टाइगर 3' के बाद अब सलमान और रश्मिका की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में भी अरिजीत सिंह की आवाज सुनाई देगी. फिल्म का नया गाना 'हम आपके बिना' हाल ही में रिलीज हुआ है और इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.