गाय से पहले इन 5 मुद्दों पर भी भड़काऊ बयान दे चुकी हैं स्वरा भास्कर, पढ़कर हो जाएगा भेजा फ्राई
Advertisement
trendingNow12296463

गाय से पहले इन 5 मुद्दों पर भी भड़काऊ बयान दे चुकी हैं स्वरा भास्कर, पढ़कर हो जाएगा भेजा फ्राई

Swara Bhaskar ने गाय को लेकर विवादित बयान दिया है. लेकिन क्या आपको पता है स्वरा इस तरह के कई बयान पहले भी दे चुकी हैं जिसकी वजह से वो खूब ट्रोल हुईं और उनके पास कहने को कुछ नहीं था.

स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

Swara Bhaskar Controversial Statement: गाय पर विवादित बयान देकर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) बुरी फंस गई हैं. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है और हर तरफ थू-थू हो रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि पहली बार स्वरा ने जहर बुझा बयान दिया हो. स्वरा इससे पहले भी ऐसे-ऐसे बयान दे चुकी हैं कि उनके बयान के बाद खूब बवाल मचा. तो चलिए आज आपको स्वरा भास्कर के 5 विवादित बयान बताते हैं.

बेशर्म गाने पर
'पठान' फिल्म में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर खूब बवाल मचा था. ऐसे में स्वरा भास्कर ने उस वक्त ऐसी बात कह दी थी कि उसने आग में घी डालने का काम किया. उस वक्त किसी नेता ने 'बेशरम रंग' गाने पर बयान दिया था. जिस पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था- 'मुझे लगता है कि हमारे नेता एक्ट्रेस के कपड़े कम देखें और अपने काम पर ज्यादा फोकस करें तो ज्यादा अच्छा होगा.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

 

 

द्रोपदी को लेकर विवादित बयान
स्वरा भास्कर ने हिजाब विवाद पर द्रोपदी और महाभारत की बात उठाई थी. स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'महाभारत में द्रोपदी के जबरन कपड़े उतारे गए थे. सभा में जिम्मेदार, शक्तिशाली, कानून बनाने वाले देखते रहे, ऐसे ही आज याद आया.' इस ट्वीट के बाद स्वरा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं.'

पाकिस्तान की कर चुके हैं तारीफ
'वीरे दी वेडिंग' फिल्म के दौरान स्वरा भास्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ बोली थीं. लेकिन साल 2015 का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस पाकिस्तान की जमकर तारीफ करती दिखीं. ये वीडियो पाकिस्तानी शो का था जिसमें अभिनेत्री ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बताया था. 

'तुम लोग गायों को....' बकरीद पर 'शाकाहारी प्लेट' को लेकर भड़कीं स्वरा भास्कर, दिया विवादित बयान; हुईं ट्रोल

द कश्मीर फाइल्स पर
स्वरा ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए लिखा था- 'अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको सफलता के लिए आपकी मेहनत को बधाई दें, तो पहले बीते 5 साल में सिर पर बैठकर गंदगी मत फैलाइए.'

 

 

जौहर पर तीखा बयान

संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' फिल्म के जौहर वाले सीन को लेकर स्वरा ने कहा था- 'क्या औरतों की एक ही चीज पुरुषों को नजर आती है. क्या उसके आगे औरतों की कोई जिंदगी नहीं होती. क्या रेप के बाद किसी महिला को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं है. क्या महिला के पास मौत के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;