'कलमा' को लेकर ये क्या बोल गईं Swara Bhaskar? जमकर हुई ट्रोलिंग, यूजर्स बोले- 'हर वक्त राजनीति...'
Advertisement
trendingNow12730601

'कलमा' को लेकर ये क्या बोल गईं Swara Bhaskar? जमकर हुई ट्रोलिंग, यूजर्स बोले- 'हर वक्त राजनीति...'

Swara Bhaskar on Kalma: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस बीच स्वरा भास्कर को लोगों ने आड़े हाथों ले लिया है.

 

पहलगाम आतंकी हमले के बीच ये क्या बोल गईं स्वरा भास्कर?
पहलगाम आतंकी हमले के बीच ये क्या बोल गईं स्वरा भास्कर?

Swara Bhaskar Trolling Amid Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने अपनी बात सामने रखी है. हर किसी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस मामले में लगातार अपनी राय सामने रख रही हैं. खैर एक के बाद एक स्वरा के ट्वीट सोशल मीडिया पर विवाद खड़े कर रहे हैं. अपने नए ट्वीट में मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। जिसके बाद से वह ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गईं। यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, पहलगाम में धर्म पूछकर गोली मारने की खबर पर गुस्सा जाहिर करते हुए बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा- 'आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े.'

विवाद में फिर से कूदीं स्वरा भास्कर 
इसी पोस्ट के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, 'बताओ, 67 साल की ज्यादातर कांग्रेस सरकार में ये न करना पड़ा... 2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया?' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर निशिकांत ने पलटवार किया और लिखा- 'धर्म परिवर्तन करने वाले भी ज्ञान बांट रहे हैं.' एक्स यूजर्स ने भी स्वरा को आड़े हाथों लिया और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'ये जो कलमा पढ़ना सीखना पड़ रहा है, उसकी बुनियाद 67 साल कांग्रेसी सरकार रही है, इसीलिए ही तो ये दिन देखना पड़ रहा है.'

 

पहलगाम आतंकी हमले पर खौल उठा Anupama के 'वनराज' का खून, Sudhanshu Pandey ने कहा, 'वहां जाकर...'

खूब हो रही है स्वरा की ट्रोलिंग
दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपने तो प्रैक्टिस कर लिया होगा बढ़िया से, आप पूरी तरह से सेफ हो.. आप कश्मीर घूमने जा सकती हो.' अन्य यूजर ने लिखा- 'शर्म आती है तुम्हारे जैसे लोगों पर, जो इस हालात में भी राजनीति करने के बारे में सोच रहे हैं.' इससे पहले स्वरा भास्कर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- 'पहलगाम में हुआ विनाशकारी, अत्यंत निंदनीय और कायरतापूर्ण हमला, यह एक दुखद और दिल दहला देने वाला मंजर है. इस हमले में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. आइए हम मिलकर मदद, जवाब और न्याय की मांग करें और निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न बनाएं.'

इनपुट: एजेंसी 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;