Doctor Strange से पहले एक्टर Benedict Cumberbatch की इन फिल्मों ने बड़े पर्दे पर मचाई थी धूम, अब हो रहीं इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम!
Advertisement
trendingNow12860916

Doctor Strange से पहले एक्टर Benedict Cumberbatch की इन फिल्मों ने बड़े पर्दे पर मचाई थी धूम, अब हो रहीं इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम!

Top 5 Hollywood movies : हॉलीवुड स्टार बेनेडिक्ट कंबरबैच दुनियाभर में अपने रोल ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ से फेमस हैं. मार्वल स्टूडियो के अंदर बनी इस फिल्म के कई पार्ट अब तक रिलीज हो चुके हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुए थे. इसलिए आज हम आपके लिए बेनेडिक्ट कंबरबैच की कुछ बेहतरीन फिल्में लाए हैं, जिन्होंने रिलीज होते ही खूब धमाल मचाया था.

 

Doctor Strange से पहले एक्टर Benedict Cumberbatch की इन फिल्मों ने बड़े पर्दे पर मचाई थी धूम, अब हो रहीं इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम!

Doctor Strange- 
एक्शन \फैंटेसी फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. बड़े पर्दे पर इस फिल्म के रिलीज होते ही इस मूवी के लीड एक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गए थे, जिसके बाद इस कैरेक्टर को कई मार्वल मूवीज में दिखाया गया था. आप इस मूवी को जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

The Courier-
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘द कूरियर’ साल 2020 में रिलीज हुई थी. ये मूवी एक रियल लाइफ बेस्ड बिजनसमैन पर आधारित थी जिसका किरदार एक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच ने निभाया था. इस फिल्म को लोग आज भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखते हैं.

The Wonderful Story of Henry Sugar and Three More-
‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर एंड थ्री मोर’ डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस मूवी को यंग फैंस ने खूब एंजॉय किया था. इस फिल्म में एक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच के कैरेक्टर की खूब तारीफ हुई थी.

Brexit: The Uncivil War-
डॉक्यूमेंट्री और थ्रिलर फिल्म ‘ब्रेक्सिट: द अनसिविल वॉर’ 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बड़े-बड़े एक्टर्स यानि के बेनेडिक्ट कंबरबैच और काइल सोलर जैसे कलाकारों ने काम किया है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

 

Third star-
कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘थर्ड स्टार’ साल 2010 में आई थी. इस मूवी में आपको भरपूर मात्रा में ड्रामा के साथ लाइट कॉमेडी देखने को मिलेगी. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
ज़ी न्यूज़ डेस्क

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.

 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;