Singer Sexually Assaulted: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट हिलाकर रख दिया. दरअसल, वीडियो में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक फेमस सिंगर ने यौन उत्पीड़न से परेशान होकर अपने कपड़े उतार दिए.
Trending Photos
Singer Sexually Assaulted During Concert: 26 जुलाई को हुए एक म्यूजिक फेस्टिवल में ऐसा कुछ हुआ, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. फ्रांस की फेमस बैंड 'लुलु वैन ट्रैप' की सिंगर रेबेका बेबी ने स्टेज पर ऐसा कदम उठाया, जिससे वो पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया. फेस्टिवल के दौरान, उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ बहुत ही साहसिक तरीके से आवाज उठाई और एक बड़ा मैसेज दिया.
जो अब हर तरफ तारीफें बटोर रहा है. ये वाकया ‘Le Cri de la Goutte’ नाम के म्यूजिक फेस्टिवल में हुआ. जब रेबेका अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं, तब सब लोग उनके म्यूजिक में डूबे हुए थे. तभी उन्होंने दर्शकों के बीच जाकर गाने का फैसला किया, ताकि लोगों से और ज्यादा जुड़ सकें. लेकिन ये एक पल ऐसा भी आया, जब भीड़ में मौजूद दो पुरुषों ने उनके साथ गलत हरकत की. एक ने उनका हाथ पकड़ा और दूसरे ने उन्हें गलत तरीके से छुआ.
स्टेज पर उतार दिए कपड़े
इस घटना से डर की जगह रेबेका ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने स्टेज पर वापस जाकर जोर से चिल्लाया, 'शो से निकल जाओ!'. साथ ही वे यहीं नहीं रुकीं उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला था. रेबेका ने स्टेज पर अपना टॉप उतारकर बिना रुके गाना जारी रखा. उन्होंने साफ कहा कि उनका ये कदम एक मैसेज है, 'इसको तब तक सिंपल न माने, जब तक लोग इसे गलत नजर से देखना बंद न करें'.
पोस्ट कर शेयर की फीलिंग्स
रेबेका ने बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं स्टेज पर वापस आई और उस आदमी से कहा कि चुपचाप शो से बाहर हो जाए. उस पल मेरे पास दो रास्ते थे – या तो मैं शो रोक दूं और सब हारें, या फिर मैं उस हमले को उसकी शर्म बना दूं और हमारी ताकत में बदल दूं'. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने इमोशन्स भी शेयर किए और बताया कि वो कितना मुश्किल वक्त था. फेस्टिवल के आयोजकों ने भी रेबेका का साथ देते हुए उनके कदम को सही ठहराया.
फैंस कर रहे सिंगर का सपोर्ट
उन्होंने उस यौन शोषण की घटना को गलत बताया और कहा कि ऐसे लोगों के लिए इस तरह के मंच पर कोई जगह नहीं होनी चाहिए. रेबेका के इस रिएक्शन ने ना सिर्फ वहां मौजूद लोगों को झकझोरा, बल्कि इंटरनेट पर भी हलचल मचा दी. सोशल मीडिया पर भी रेबेका को लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिला. एक यूजर ने लिखा, 'पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं'. दूसरे ने लिखा, 'इसे सामान्य बनाओ'. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.