Avatar Fire and Ash Trailer: 2 मिनट 25 सेकेंड का धमाकेदार है 'अवतार: फायर एंड ऐश' का ट्रेलर, 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म
Advertisement
trendingNow12859096

Avatar Fire and Ash Trailer: 2 मिनट 25 सेकेंड का धमाकेदार है 'अवतार: फायर एंड ऐश' का ट्रेलर, 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म

'अवतार:फायर एंड ऐश' फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पा रहे और जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

अवतार:फायर एंड ऐश ट्रेलर
अवतार:फायर एंड ऐश ट्रेलर

Avatar Fire and Ash Trailer- अगर आप 'अवतार' फिल्म के सबसे बड़े फैन है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अवतार:फायर एंड ऐश', 2022 में आई 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का अगला भाग है. ये फिल्म 2009 में आई अवतार की कहानी की और आगे लेकर जाएगी. इस ट्रेलर ने आते ही ऐसा बवाल मचा दिया है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

धमाकेदार ट्रेलर

 इस 2 मिनट 25 सेकेंड के ट्रेलर में एक बार फिर वे 'अवतार' की ये फिल्म फैंस को इंप्रेस कर गई. 'अवतार: फायर एंड ऐश' के ट्रेलर में पेंडोरा की दुनिया का एक नया खतरा और खतरनाक चैप्टर शुरू होता नजर आ रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार ऐश पीपल नाम का एक रहस्यमयी ग्रुप शामिल हुआ है. इसमें जेक सुली और उसका परिवार मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर वारंद और उसकी सेना का मुकाबला करते नजर आ रहे हैं.

इस बार अनोखी शक्ति

दिलचस्प बात है कि वारंग के पास इस बार आग को काबू में करने की शक्ति है. जिसकी वजह से पेंडोरा के हरे जंगल जलते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे साफ है कि फिल्म में कई खतरों का इस बार सामना करना होगा. इस ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जिसे देखने के बाद फैंस  लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ग्रेटेस्ट सिनेमेटिक काम. अवतार फिल्म की टीम ने किया है.' दूसरे यूजर ने  लिखा- 'मैं इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं.' 

मिल रहा तगड़ा रिस्पांस

'अवतार: फायर एंड ऐश' फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. इस ट्रेलर को देखने बाद फैंस इस मूवी को देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं. इसके धमाकेदार ट्रेलर को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;