Connie Francis Death: 'प्रीटी लिटिल बेबी' सॉन्ग जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है. इस आइकॉनिक गाने को अपनी आवाज देने वाली फेमस हॉलीवुड सिंगर 'कोनी फ्रांसिस' ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है.
Trending Photos
Connie Francis Death: प्रीटी लिटिल बेबी और स्टुपिड क्यूपिड जैसे हिट गानों के लिए मशहूर दिग्गज गायिका और अभिनेत्री कोनी फ्रांसिस (Connie Francis) का निधन हो गया है. कोनी फ्रांसिस ने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. बताया जा रहा है कि 16 जुलाई को उन्हें तेज दर्द के चलते हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. दो दिन बाद उनकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया. कोनी फ्रांसिस की मौत की पुष्टि उनके पुराने दोस्त रॉन रॉबर्ट्स ने की.
दोस्त ने पोस्ट कर दी जानकारी
कोनी फ्रांसिस के दोस्त ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फेमस सिंगर कोनी फ्रांसिस अब इस दुनिया में नहीं रहीं. फेमस सिंगर के दोस्त ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'बहुत भारी मन से बता रहा हूं कि मेरी प्यारी दोस्त कोनी फ्रांसिस अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मुझे यकीन है कि वो चाहती थी कि उनके फैंस इस बात को सबसे पहले जानें.'
तबीयत खराब होने की दी थी जानकारी
बता दें कि सिंगर कोनी फ्रांसिस ने इसी महीने जुलाई के शुरुआत में अपनी तबीयत खराब होने को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. 2 जुलाई को कोनी फ्रांसिस ने फैंस को बताया था कि तेज दर्द की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके बाद सिंगर ने 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुई थी और फैंस के बीच जश्न मनाती नजर आई थी.
4 जुलाई को किया आखिरी पोस्ट
सिंगर कोनी फ्रांसिस के आखिरी पोस्ट की बात करें तो उन्होंने 4 जुलाई को फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि 'आज एक अच्छी नींद के बाद मैं खुद को थोड़ा बेहतर महसूस कर रही हूं. इस खास मौके पर मैं आप सभी को 4 जुलाई की शुभकामनाएं देती हूं.'
आज भी ट्रेंडिंग में 63 साल पुराना गाना
फेमस सिंगर कोनी फ्रांसिस ने 'Pretty Little Baby' गाना करीब 63 साल पहले गाया था. ये गाना 63 साल बाद भी यानी आज भी ट्रेंड में हैं. इतने साल बाद भी लोगों में इस गाने का वही क्रेज है और आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. आज के युवा भी इस गाने पर सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.