Bridgerton सीरीज को भी अपनी कहानी से ये शोज कर देंगे फेल! इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मचा रहे हैं धमाल
Advertisement
trendingNow12866580

Bridgerton सीरीज को भी अपनी कहानी से ये शोज कर देंगे फेल! इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मचा रहे हैं धमाल

रोमांटिक ड्रामा Bridgerton के साल 2020 में रिलीज होते ही ये टीवी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज बन गई थी. जिसके बाद इस ड्रामा के कई सीजन बनाए गए और सारे हिट साबित हुए थे. इसलिए आज हम आपके लिए 5 ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं जिसमें हिस्ट्री के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा.

 

Bridgerton सीरीज को भी अपनी कहानी से ये शोज कर देंगे फेल! इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मचा रहे हैं धमाल

Bridgerton-

टीवी सीरीज ‘Bridgerton’ में हिस्ट्री और रोमांस का बेहतरीन मेल दिखाया गया है जिसमें हॉलीवुड के एक्टर्स ने अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. इस सीरीज को ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया था जिसके चलते अब तक 3 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं. कोविड 19 के दौरान नेटफ्लिक्स की मोस्ट वाचिंग वेब सीरीज बन गई थी.

 

Queen Charlotte-

टीवी सीरीज Bridgerton की क्वीन चार्लोट की कहानी को सीरीज ‘क्वीन चार्लोट’ में दिखाया गया है. इस वेब सीरीज को लोग ‘ब्रिजर्टन’ से बैटर मानते हैं. इसमें क्वीन चार्लोट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भारत अमर्त्यिफियो को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. इस ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

My Lady Jane-

साल 2024 में रिलीज हुई सीरीज ‘माई लेडी जेन’ एक बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है जिसमें हिस्ट्री को बड़े अच्छे ढंग से दिखाया गया है. वहीं बात करें इस सीरीज के एक्टर्स की तो, इस ड्रामा के रीलीज होते ही दोनों मेन लीड की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. इस रोमांटिक सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

 

The Empress-

वेब सीरीज ‘द एंप्रेस’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. ये ड्रामा एक क्वीन के आसपास घूमता रहता है. इस वेब सीरीज को लोग बहुत ज्यादा संख्या में देखा गया था. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

 

The Buccaneers-

‘द बुकेनियर्स’ रोमांटिक ड्रामा ने रिलीज ही फैंस के दिल में घर कर लिया था. इस सीरीज को खूब पसंद किया गया था.  इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
ज़ी न्यूज़ डेस्क

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.

 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;