हॉलीवुड की फिल्मों का क्रेज इंडियन फैंस में आए दिन देखने को मिलता है. वहीं जब बात हो मार्वल की तो, भारतीय दर्शक पहला शो देखने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि अवेंजर्स हीरो Iron Man ने और किन फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है.
Trending Photos
अवेंजर्स का नाम लेते ही लोगों के दिमाग में पहला ख्याल Iron Man का आता है. इस किरदार को निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर सीरीज के रिलीज होते ही दुनियाभर में फेमस हो गए थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में अब तक कई दमदार किरदार निभाए हैं मगर लोग उन्हें सिर्फ Iron Man के रूप में ही जानते हैं. इसलिए आज हम आपको रॉबर्ट डाउनी जूनियर की अन्य सीरीज या फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. तो चलिए जानते हैं आरडीजे की फिल्मों के बारे में.
Sherlock Holmes-
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘शेरलॉक होल्म्स’ साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और जूड लॉ ने निभाया था. इस फिल्म में आपको सस्पेंस और थ्रिलर का एक दमदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इस मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
The Judge-
क्राइम और ड्रामा दोनों देखने को मिलेंगे एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फिल्म ‘द जज’ में, ये मूवी साल 2014 में रिलीज हुई थी. जिसमें आप कोर्ट ड्रामा एंजॉय कर सकते हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस लीटन मेस्टर भी नजर आई थीं.
Due Date-
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्यू डेट’ को आप डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दोस्तों के साथ देख सकते हैं. इस मूवी में आपको धमाकेदार कॉमेडी और एडवेंचर देखने को मिलेगा. इस फिल्म में आप एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को एक अलग रूप में देख पाएंगे.
Chaplin-
Iron Man से पहले एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपनी फिल्म ‘चैप्लिन’ के लिए जाने जाते थे. इस मूवी में उनकी अद्भुत कलाकारी को देखकर फैंस हैरान रह गए थे. इस फिल्म ने कई अवार्ड भी जीते थे. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
The Singing Detective-
म्यूजिकल क्राइम ड्रामा फिल्म ‘द सिंगिंग डिटेक्टिव’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मैन लीड में रॉबर्ट डाउनी जूनियर नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.