Singer Akon: एकॉन के शो के टिकट अभी से भारत में डिमांड में हैं. एचएसबीसी के कार्ड होल्डर्स इसे पहले ही 8 अगस्त को दोपहर 1 बजे से बुक कर पाएंगे. अन्य लोग 10 अगस्त से रात 10 बजे से इन्हें डिस्ट्रिक्ट ऐप पर बुक कर पाएंगे. एकॉन ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं.
Trending Photos
Singer Akon: म्यूजिक लवर्स, खासकर एकॉन के फैंस, के लिए खुशखबरी है. पॉप सेंसेशन एकॉन इस साल नवंबर में भारत में परफॉर्म करने आ रहे हैं. व्हाइट फॉक्स और परसेप्ट लाइव ऑनबोर्ड द्वारा प्रस्तुत उनकी ये परफॉर्मेंस 9 नवंबर को दिल्ली में होगी. ‘छम्मक छल्लो’ सिंगर का अगला कार्यक्रम बेंगलुरु में 14 नवंबर को और इसके बाद 16 नवंबर को मुंबई में होगा.
अभी से भारत में डिमांड में है शो के टिकट
एकॉन के शो के टिकट अभी से भारत में डिमांड में हैं. एचएसबीसी के कार्ड होल्डर्स इसे पहले ही 8 अगस्त को दोपहर 1 बजे से बुक कर पाएंगे. अन्य लोग 10 अगस्त से रात 10 बजे से इन्हें डिस्ट्रिक्ट ऐप पर बुक कर पाएंगे. एकॉन ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. इनमें ‘स्मैक दैट’, ‘राइट ना, ना, ना..’, और ‘डोंट मैटर’ जैसे वर्ल्ड फेमस गाने शामिल हैं.
एकॉन भारत आने के लिए काफी उत्साहित
एकॉन भी भारत आने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने इस टूर के बारे में बात करते हुए कहा, 'भारतीय फैंस की संस्कृति, एनर्जी अलग ही लेवल की होती है. मैं वहां फिर से जाने के लिए उत्साहित हूं, मैं उनके लिए लाइव परफॉर्म करूंगा. ये टूर बहुत ही खास होने वाला है, चलिए मिलकर इतिहास रचते हैं.'
व्हाइट फॉक्स के को-फाउंडर अमन कुमार ने कहा, 'एकॉन को भारत वापस लेकर आना एक उत्सव है. यही वो रात है, जिसके लिए लोग इंतजार में बैठे थे. हम उन्हें अद्भुत अनुभव कराने का वादा करते हैं, जो हमेशा उन्हें याद रहेगा.' एकॉन के अलावा ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एनरिके इग्लेसियस भी इस साल मुंबई में परफॉर्म करेंगे. स्पैनिश सिंगर 13 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत आ रहे हैं. उनसे पहले कई इंटरनेशनल बैंड और आर्टिस्ट भारत में परफॉर्म करने आ चुके हैं. इनमें गन्स एन रोजेस, कोल्डप्ले, ब्रायन एडम्स, मरून 5, एलन वॉकर, ग्लास एनिमल्स और दुआ लीपा शामिल हैं. (एजेंसी)