Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ समय से अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. अब उन्होंने अपने फैंस के साथ एक बड़ी ही हैरान और दुखद खबर शेयर करते हुए बताया कि उनको लिवर में स्टेज 2 के कैंसर का पता चला है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से कहा....
Trending Photos
Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि दीपिका को लिवर में ट्यूमर का पता चला है, जिसका इलाज शुरू हो चुका है. हालांकि, सर्जरी से पहले दीपिका को फीवर हो गया था, जिसके चलते उनकी सर्जरी को टालना पड़ा. अब एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर शेयर की है, जिसने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है.
दरअसल, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनको हाल ही में लिवर में स्टेज 2 के कैंसर का पता चला है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'जैसा आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बेहद मुश्किल भरे रहे. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत के साथ हॉस्पिटल जाना पड़ा और फिर पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल के जितना ट्यूमर है'.
दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 का कैंसर
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे बताया, 'इसके बाद ये जानकर और भी झटका लगा कि वो ट्यूमर स्टेज 2 मैलिग्नेंट (कैंसरस) है. ये हमारी लाइफ के सबसे मुश्किल समयों में से एक है'. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं पूरी तरह पॉजिटिव हूं कि इससे और भी ज्यादा मजबूत होकर बाहर आऊंगी, इंशा अल्लाह! पूरे परिवार का साथ और आप सभी की दुआएं मेरे साथ हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस मुश्किल वक्त को भी पार कर जाऊंगी'. साथ ही दीपिका ने अपने फैंस से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की है.
57 साल में बीवी की नहीं, किसी और की फोटो पर्स में लेकर घूमते हैं अक्षय कुमार, जानकर उड़ेंगे होश
फैंस से की दुआओं की अपील
दीपिका की इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं और प्यार की बारिश होने लगी. टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों और उनके फैंस ने उनके परिवार के जल्दी ठीक होने की कामना की. गौहर खान, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, अविका गौर, डेलनाज ईरानी और श्रद्धा आर्या जैसे कई सितारों ने भी अपनी दुआएं भेजीं. बता दें, दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ के पहले सीजन में देखा गया था, जहां उन्होंने खूब तारीफें बटोरी थीं.