सलमान खान, करण जौहर या अमिताभ बच्चन... कौन है सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टीवी होस्ट? हर एपिसोड के लेता है 5 करोड़
Advertisement
trendingNow12844787

सलमान खान, करण जौहर या अमिताभ बच्चन... कौन है सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टीवी होस्ट? हर एपिसोड के लेता है 5 करोड़

Highest Paid TV Host: हाल ही में भारत के सबसे महंगे टीवी होस्ट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये खुलासा किया गया है कि भारत के सबसे महंगे टीवी होस्ट कौन है? सलमान खान, करण जौहर या अमिताभ बच्चन चलिए जानते हैं. 

कौन है सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टीवी होस्ट
कौन है सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टीवी होस्ट

Amitabh Bachchan Highest Paid TV Host: हम यहां बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की बात कर रहे हैं, जो एक बार फिर अपने फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन के साथ लौट रहे हैं. इस शो की शुरुआत 2000 में हुई थी और तभी से अमिताभ बच्चन इसे होस्ट करते आ रहे हैं. हालांकि, शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन उसके बाद के सभी सीजन बिग बी ही होस्ट करते आ रहे हैं. 

इतना ही नहीं, इस शो को होस्ट करने के साथ-साथ बिग भी ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. वो अब भारत के सबसे महंगे टीवी होस्ट बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के हर एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. चूंकि शो हफ्ते में पांच बार आता है, इसलिए उनकी एक हफ्ते की कमाई लगभग 25 करोड़ रुपये हो जाती है. 

बिग बी बने हाईएस्ट पेड टीवी होस्ट

ये फीस अब तक किसी भी टीवी शो होस्ट को दी गई सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है, जिससे बिग बी नंबर वन बन गए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को 'बिग बॉस ओटीटी 2' के दौरान एक हफ्ते के वीकेंड के एपिसोड के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये हर एपिसोड के दिए गए थे. यानी उनकी एक हफ्ते की फीस करीब 24 करोड़ रुपये थी. हालांकि, सलमान खान हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही शूट करते हैं, जबकि अमिताभ बच्चन पूरे हफ्ते शो की शूटिंग में बिजी रहते हैं.

Priyanka Chopra की वो 5 फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, इस एक फिल्म ने तो रचा इतिहास

जल्द लेकर आ रहे KBC 17

वहीं, अगर KBC 17 की बात करें तो 4 अप्रैल को सोनी टीवी ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसके जरिए 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की घोषणा की थी. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक मरीज के किरदार में नजर आए थे, जिसे पेट दर्द हो रहा था. इसी मजेदार अंदाज में उन्होंने बताया कि शो जल्द ही वापस आ रहा है और लोगों से रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई थी. रजिस्ट्रेशन के लिए Sony LIV ऐप, एसएमएस और आईवीआर कॉल का ऑप्शन दिया गया था.

अगले महीने होगा शो का प्रीमियर 

इस साल मई में एक खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन किन्हीं पर्सनल वजहों से 'केबीसी' से अलग हो सकते हैं. 'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सलमान खान शो के नए होस्ट बन सकते हैं और इसके लिए उनकी मेकर्स से बातचीत भी चल रही है. रिपोर्ट में कहा गया था कि सलमान, बिग बी की जगह 'कौन बनेगा करोड़पति 17' को होस्ट करेंगे. हालांकि, ये सभी खबरें फेक साबित हुईं और अब खुद अमिताभ बच्चन शो में वापसी कर रहे हैं. 

बता दें, ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का प्रीमियर 11 अगस्त 2025 को सोनी टीवी पर होने वाला है. फैंस इस शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;