Celebrity Masterchef की ट्रॉफी हारते ही दुबई पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश, बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने बोला ये 'झूठ'
Advertisement
trendingNow12714286

Celebrity Masterchef की ट्रॉफी हारते ही दुबई पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश, बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने बोला ये 'झूठ'

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में सेकंड रनर अप आई एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश दुबई में हैं. एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने इस वेकेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक झूठ लिखा है.

बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग दुबई पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश
बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग दुबई पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश

Tejasswi Prakash in Dubai: बीती रात ही 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का फिनाले हुआ है. अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने इस शो के विनर की ट्रॉफी अपने नाम की है. गौरव खन्ना को विनर बनते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं शो की सेकंड रनर अप रही तेजस्वी प्रकाश के फैंस थोड़े उदास हैं. तेजस्वी के फैंस शुरू से ही मान रहे थे कि वहीं इस शो की विनर बनेंगी. हालांकि शो की ट्रॉफी हारते ही तेजस्वी प्रकाश ने दुबई की उड़ान भर ली है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह दुबई में आइसक्रीम का लुत्फ उठाती दिख रही है. इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी उनके साथ नजर आए. 

करण कुंद्रा ने बोला ये झूठ 
बता दें कि सामने आई तस्वीरों को करण कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में वह तेजस्वी के साथ दुबई के एक रेस्टोरेंस में चिल करते दिख रहे हैं. वहीं तेजस्वी के चेहरे पर थकान भी नजर आ रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में मस्ती भरे अंदाज में लिखा है कि ये AI की तस्वीरें हैं और हम नागपुर में हैं. तेजस्वी प्रकाश ने तुरंत कमेंट करके लिखा है कि हम दुबई में लंच का लुत्फ ले रहे हैं. फैंस तेजस्वी और करण की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

Khatron Ke Khiladi 15 पर मंडराए खतरे के बादल, इस साल नहीं आएगा सलमान खान का 'बिग बॉस'?

करण ने तेजस्वी को दिया लकी चार्म 
बात की जाए 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की तो फिनाले वाले दिन करण कुंद्रा भी इस शो में पहुंचे. तेजस्वी के सपोर्ट में उनके माता-पिता भी फिनाले में आए. वहीं सरप्राइज देते हुए करण ने भी शो में धांसू एंट्री मारी. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी को पांडा वाला एक जैकेट दिया जोकि उनका लकी चार्म है. करण कुंद्रा ने इस दौरान बताया कि जब वह 'बिग बॉस' के घर से एलिमिनेट हुए थे तब ये जैकेट तेजस्वी ने अपने पास रख ली थी और तबसे इसे अपना लकी चार्म मानती हैं. बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' का खिताब अपने नाम किया था.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;