Karan Kundrra Tejasswi Prakash: टीवी इंडस्ट्री का फेमस कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही 'दुबई ब्लिंग' में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग वे अभी दुबई में कर रहे हैं. इस कपल का दुबई में भी एक आलीशान अपार्टमेंट है.
Trending Photos
Karan Kundrra Tejasswi Prakash: टीवी इंडस्ट्री का फेमस कपल एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. कपल की हर फोटो को लोग दिल खोलकर प्यार करते हैं. वहीं किसी न किसी के वजह से यह कपल सुर्खियों में भी बना रहता है. इस वक्त फैंस को कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन कपल की शादी की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आ रही है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इस वक्त दुबई में हैं. जानकारी के अनुसार, कपल फैंस को कुछ बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं.
जल्द शो में आएंगे नजर
दरअसल, न्यूज 18 शोशा के मुताबिक, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही एक नए शो में नजर आने वाले हैं और उस शो का नाम 'दुबई ब्लिंग' है. दोनों इस समय दुबई में पॉपुलर शो की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि करण और तेजस्वी पूरे सीजन का हिस्सा बनेंगे या फिर किसी खास एपिसोड में नजर आने वाले हैं. इसके बारे में अभी तक कपल ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
दुबई में हैं करण-तेजस्वी
वहीं एक सूत्र ने बताया कि करण और तेजस्वी इस वक्त दुबई में हैं और वे दुबई ब्लिंग की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और इसलिए शो के निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया. दुबई ब्लिंग में उनका दिखना उनके फैंस के लिए एक गिफ्ट होगा.
दुबई में भी है कपल का आलीशान अपार्टमेंट
बता दें कि करण और तेजस्वी के पास दुबई में एक आलीशान अपार्टमेंट भी है. इस जोड़े ने साल 2022 में दुबई में अपना पहला घर एक साथ खरीदा था. नए घर के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने पहले इसे अपना 'सपनों का महल' कहा था.
इस साल हो सकती है शादी!
इस बीच, बिग बॉस 15 के घर में एक-दूसरे के प्यार की शुरुआत हुई थी. करण और तेजस्वी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में तेजस्वी की मां सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिखाई दी थीं. तब उनसे फराह खान ने पूछा कि शादी कब होगी? इस पर एक्ट्रेस की मां ने पुष्टि की कि उनकी बेटी इसी साल शादी के बंधन में बंधेगी. जहां फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी और तेजस्वी शरमाती हुई नजर आईं थीं. हालांकि उन्होंने कहा था कि ऐसी कुछ बात नहीं हुई है.