Ankita Lokhande in Laughter Chefs 2: रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर सभी कंटेस्टेंट्स ने बॉलीवुड थीम के दौरान खूब मस्ती की. इस दौरान अंकिता लोखंडे ने मंजुलिका बनकर खूब धमाल मचाया.
Trending Photos
Ankita Lokhande as Manjulika: टीवी के चर्चित कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में सेलेब्स आए दिन मस्ती करते हैं. बीते दिनों ही इस शो में किट्टी पार्टी थीम रखी गई थी. इस दौरान देश भर के मशहूर किट्टी पार्टी ग्रुप्स के सदस्य अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने पहुंचे थे. हाल ही में इस शो में बॉलीवुड थीम रखी गई थी जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स ने किसी ना किसी फिल्मी किरदार को प्रेजेंट किया. इस दौरान टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने मंजुलिका के रूप में नजर आईं. शो से सामने आए वीडियो में अंकिता के इस खूंखार रूप की झलक भी देखने को मिली है.
अंकिता लोखंडे ने पकड़ ली विक्की जैन की गर्दन
'लाफ्टर शेफ्स 2' के एक वीडियो में अंकिता लोखंडे फिल्म 'भूल भुलैया' के गाने 'मेरे ढोलना' पर परफॉर्म करती दिखीं. अंकिता को मंजुलिका के रूप में देखकर वहां मौजूद सभी लोग खौफजदा दिखें. परफॉर्मेंस के दौरान ही अंकिता लोखंडे ने अपने पति की गर्दन पकड़ ली. इसके तुरंत बाद कश्मीरा शाह, करण पटेल और अभिषेक कुमार का रिएक्शन देखते ही बन रहा था.
विराट कोहली के सफाई देते ही Avneet Kaur ने शेयर कर दी ये 4 फोटोज, यूजर्स बोले, 'भाईसाहब इतनी...'
लोग कर रहे हैं रिएक्ट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. एक शख्स ने लिखा है, 'अंकिता जो असल जिंदगी में कनरा चाहती है वो कैमरे पर कर दिया है.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'अंकिता तो असली में भी मंजुलिका ही है.'
शो के होस्ट करते हैं खूब मस्ती
बता दें कि इस कुकिंग रियलिटी शो में शेफ हरपाल सिंह सोखी नजर आते हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी मस्ती देखते ही बनती है. वहीं कॉमेडियन भारती सिंह इस शो को होस्ट करती दिखती हैं. सेट पर हरपाल और भारती की मस्ती देखते ही बनती है. वहीं कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर दोनों दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं.