TRP Report: 'अनुपमा' को पछाड़ कर ये शो बना नंबर 1, 'तारक मेहता' और 'ये रिश्ता' को मिला ये स्पॉट, देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12844278

TRP Report: 'अनुपमा' को पछाड़ कर ये शो बना नंबर 1, 'तारक मेहता' और 'ये रिश्ता' को मिला ये स्पॉट, देखिए पूरी लिस्ट

इस बार की टीआरपी में इतना बड़ा उतार चढ़ाव है जिसे देखकर कई सीरियल्स के पसीने छूट जाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से सीरियल ने बाजी मारी है और कौन टीआरपी के मामले में फिसड्डी रह गया है.

 

टीआरपी रिपोर्ट
टीआरपी रिपोर्ट

TV TRP Report: टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे टेलीविजन की दुनिया में तहलका मचाने वाली टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस बार की टीआरपी में इतना बड़ा उतार चढ़ाव है जिसे देखकर कई सीरियल्स के पसीने छूट जाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से सीरियल ने बाजी मारी है और कौन टीआरपी के मामले में फिसड्डी रह गया है.

नंबर 1- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो
एक बार फिर से तारक टीआरपी के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है. ये शो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है.

 

नंबर 2- अनुपमा
'अनुपमा' सीरियल इस बार भी टीआरपी की रेस में नंबर 2 पर है. इससे ये तो साफ है कि 'अनुपमा' की बादशाहत अब कम होती जा रही है.

नंबर - 3 ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार नंबर 3 पर है. शो की गिरती टीआरपी से मेकर्स थोड़े परेशान जरूर है.

ये है टीआरपी की पूरी लिस्ट...

  1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  2. अनुपमा
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
  4. उड़ने की आशा
  5. मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर
  6. लॉफ्टर शेफ्स 2
  7. मंगल लक्ष्मी शो- इस बार दो बार लिस्ट में है
  8. तुम से तुम तक- ये शो नया है और आते ही लोगों का ध्यान खींच रहा है
  9. झनक- 2- इसने फिर से टॉप 10 में एंट्री मारी है
  10. आरती अंजलि अवस्थी- इस शो ने हाल ही में टॉप 10 में जगह बना ली है

 

 

लंबे वक्त बाद टीवी पर वापसी कर रहीं सुम्बुल तौकीर,'इत्ती सी खुशी'में निभाएंगी ये रोल

आने वाला है तूफान
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2', 29 जुलाई से स्टारप्लस पर टेलीकास्ट होने वाला है. इस शो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.इस शो का काफी बज बना हुआ है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये शो आते ही टीआरपी में बड़ा असर डाल सकता है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;