'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिल गई नई दयाबेन, शुरु हुई शूटिंग, नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी
Advertisement
trendingNow12698504

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिल गई नई दयाबेन, शुरु हुई शूटिंग, नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स की तलाश अब खत्म हो चुकी है. शो के मेकर्स को दयाबेन का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस मिल चुकी है और सेट पर मॉक शूट भी शुरू हो चुकी है.

नई दयाबेन करने वाली है धमाका
नई दयाबेन करने वाली है धमाका

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Dayaben: सब टीवी का कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई साल से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. इस शो को शुरुआत से देख रहे दर्शकों के मन में लंबे समय से ये सवाल था कि आखिर इस शो में दयाबेन की वापसी होगी या नहीं? बता दें कि इस शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दयाबेन साल 2018 से ही छुट्टियों पर चल रही थी. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनकी वापसी कराने के लिए काफी हाथ पैर मारे लेकिन नाकाम ही रहे. बीते कुछ साल से लोगों को यही लग रहा था कि इस शो में दिशा वकानी की वापसी हो ही जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. बता दें कि मेकर्स को नई दयाबेन मिल चुकी है. 

शुरू हो चुका है मॉक शूट
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते कुछ समय से ऑडीशन ले रहे असित मोदी को नई दयाबेन मिल चुकी है. असित मोदी ने दयाबेन का किरदार निभाने के लिए एक एक्ट्रेस को फाइनल कर दिया है. उन्हें ये एक्ट्रेस दयाबेन वाले रोल के लिए काफी पसंद आई है. अभी तक एक्ट्रेस के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन इतनी जानकारी सामने आ रही है कि मेकर्स ने नई एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट भी शुरू कर दिया है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए लिखा लव नोट, कुशाल टंडन को यूं कहा, 'हैप्पी बर्थडे'

दिशा वकानी को बहन मानते हैं असित 
बता दें कि असित मोदी ने दिशा वकानी को वापस लाने के लिए उन्हें चार गुनी फीस देने का भी वादा किया था. साथ ही उनके वर्किंग ऑवर्स को भी कम करने की बात चल रही थी. खैर दिशा वकानी ने शो में वापस नहीं ही आने का फैसला लिया. उनकी वापसी को लेकर हाल ही में असित मोदी ने कहा था कि मैं अभी भी कोशिश में लगा हूं कि दिशा वापस आ जाए, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है. उनके दो बच्चे हैं. उनके परिवार के साथ मेरा करीबी रिश्ता रहा है. दिशा मुझे राखी बांधती है. जब आप 17 साल से साथ काम करो ना तो लोग आपके एक्सटेंडेड फैमिली बन जाते हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;