एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाला है ये शादीशुदा कपल? शूटिंग हुई शुरू, फैंस को पसंद आएगी जोड़ी
Advertisement
trendingNow12860390

एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाला है ये शादीशुदा कपल? शूटिंग हुई शुरू, फैंस को पसंद आएगी जोड़ी

एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल जल्द ही अपनी पत्नी प्रिया बनर्जी के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही प्रोजेक्ट का नाम सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.  

 

 

 

प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी
प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी

एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल जल्द ही पत्नी प्रिया बनर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक इस प्रोजेक्ट का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन खबर है कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, प्रिया को लोकप्रिय वेब सीरीज के अपकमिंग सीजन के लिए साइन किया गया है, जिसमें प्रतीक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

कहानी में आएगा रोमांचक मोड़
इस लोकप्रिय सीरीज में उनकी भूमिकाओं के बारे में अभी जानकारी गुप्त रखी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रतीक और प्रिया के साथ के सीन्स कहानी में थोड़ा रोमांचक मोड़ लेकर आएंगे. सूत्रों का दावा है, प्रिया का रोल भले ही छोटा होगा, लेकिन बेहद प्रभावशाली रहेगा. प्रतीक के साथ उनकी जोड़ी शानदार है, उम्मीद है दर्शकों को उनकी यह जोड़ी पसंद आएगी. ऐसा पहली बार होगा जब प्रतीक और प्रिया एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

साल 2023 में किया था रिश्ते को स्वीकार 
कपल ने 2023 में अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार किया था और 14 फरवरी को दोनों ने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों में आयोजित एक निजी समारोह में शादी की थी. प्रतीक ने अपनी शादी की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी. तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा. प्रतीक ने अपनी शादी में अपने पिता, अभिनेता और राजनेता राज बब्बर, और भाई आर्य बब्बर को आमंत्रित ही नहीं किया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

पिता का नाम हटाकर लगाया मां का नाम 
ऐसा माना जाता है कि प्रतीक ने अपने परिवार वालों और पिता राज बब्बर से सारे संबंध तोड़ लिए और अपने नाम से पिता का नाम हटाकर मां का नाम रख लिया है. उल्लेखनीय है कि प्रिया प्रतीक की दूसरी पत्नी हैं. 'एक दीवाना था' फेम अभिनेता ने पहले सान्या सागर से शादी की थी. इन दोनों ने साल 2019 में शादी की और 2023 में दोनों अलग भी हो गए थे. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;