इंडियन आइडल 15 की कंटेस्टेंट पर क्यों भड़के नाना पाटेकर? VIDEO देख सब रह गए हैरान; बोले- 'वो बकवास है...'
Advertisement
trendingNow12537297

इंडियन आइडल 15 की कंटेस्टेंट पर क्यों भड़के नाना पाटेकर? VIDEO देख सब रह गए हैरान; बोले- 'वो बकवास है...'

Nana Patekar: हाल ही में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के सेट पर पहुंचे. जहां से उनका एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर एक इंडियन आइडल 15 कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. 

Nana Patekar Scolded Indian Idol 15 Contestant
Nana Patekar Scolded Indian Idol 15 Contestant

Nana Patekar Scolded Indian Idol 15 Contestant: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. साथ ही वे अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' में एक कंटेस्टेंट पर भड़के नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्टर ने हाल ही में शो में बतौर गेस्ट शिरकत की. शो का एक प्रोमो शनिवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया. 

इस क्लिप में नाना पाटेकर कंटेस्टेंट मायस्मे बोसू से बातचीत करते हुए नजर आए. नाना पाटेकर ने मायस्मे से पूछा, 'क्या तुम न्यूमेरोलॉजी में विश्वास करती हो?' जब मायस्मे ने हां कहा, तो उन्होंने सवाल किया, 'तो तुम बताओ, इस कॉम्पिटीशन को कौन जीतेगा?'. इस सवाल पर मायस्मे चुप हो गईं. फिर उन्होंने पूछा, 'तुम सोचती हो कि मेरी उम्र कितनी होगी?'. इस पर मायस्मे शो के होस्ट, सिंगर आदित्य नारायण की ओर देखने लगीं. नाना पाटेकर कहते हैं, 'देख तेरी न्यूमेरोलॉजी, वो बकवास है ना?'. 

यूजर्स कर रहे नाना को सपोर्ट 

नाना आगे कहते हैं, 'तू बेझिजक गा दे, वही सच है, बाकी सब छोड़ दे'. नाना की इस सीधे अंदाज को देखकर बादशाह भी चौंक गए. वीडियो को कैप्शन में लिखा गया है, 'बेबाक नाना बोल उठे - अगर गाने पे फुल फोकस है, तो बाकी कुछ जरूरी नहीं'. शो का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कुछ नाना का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनको ट्रोल करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे. एक यूजर ने लिखा, 'बेचारा तनाव में आ गया नाना जी के सवाल से'. 

ED की छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, पोर्नोग्राफी मामले में पड़ी थी रेड; बोले- 'मेरी पत्नी को घसीटना..'

नाना पाटेकर की अगली फिल्म

दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो कुछ गहरे विचार थे'. एक और यूजर ने लिखा, 'Indian Idol में थोड़ा ज्यादा रोस्टिंग नहीं हो रहा है?'. वहीं, अगर नाना पाटेकर के काम की बात करें तो वे जल्द ही Vanvaas में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे. ये फिल्म अगले महीने 20, दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को अनिल शर्मा ने लिखा, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. इसमें खुशबू सुंदर, राजपाल यादव और सिमरत कौर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फैंस फिल्म की रिलीज का वेट कर रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;