2050 तक हर तीसरा भारतीय होगा मोटापे का शिकार, लैंसेट स्टडी का दावा; अब भी संभल जाएं
Advertisement
trendingNow12668488

2050 तक हर तीसरा भारतीय होगा मोटापे का शिकार, लैंसेट स्टडी का दावा; अब भी संभल जाएं

World Obesity Day: मोटापे को कई बीमारी का जड़ माना जाता है, लेकिन फिर भी भारत के लोग इसको लेकर सीरियस नहीं हैं, ऐसे में जागरूकता की सख्त जरूरत है. 

2050 तक हर तीसरा भारतीय होगा मोटापे का शिकार, लैंसेट स्टडी का दावा; अब भी संभल जाएं

Obesity Epidemic in India: हाल ही में लैंसेट की एक स्टडी में भविष्यवाणी की गई है कि साल 2050 तक, भारत की तकरीबन एक तिहाई आबादी, लगभग 44.9 करोड़ लोग, ज्यादा वजन या मोटापे के शिकार होंगे. अध्ययन का अनुमान है कि भारत में 21.8 करोड़ पुरुष और 23.1 करोड़ महिलाएं मोटापे से प्रभावित होंगी. ग्लोबल लेवल पर, 2050 तक आधे से अधिक वयस्क और एक तिहाई बच्चे और किशोर ज्यादा वजन या मोटापे से ग्रस्त होने की उम्मीद है.
 

किस उम्र के लोग ज्यादा शिकार
मोटापे में खास तौर से बड़े किशोरों (15-24 साल) में अलार्मिंग दायरे में हैं. युवा पुरुषों में, मोटापा 1990 में 0.4 करोड़ से बढ़कर 2021 में 1.68 करोड़ हो गया है और 2050 तक 2.27 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. युवा महिलाओं के लिए, संख्या 1990 में 0.33 करोड़ से बढ़कर 2021 में 1.3 करोड़ हो गई है और 2050 तक 1.69 करोड़ तक बढ़ सकती है. 2021 में, भारत ने इस कैटेगरी में पूर्ण संख्या में चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया.

ये क्यों चिंता का विषय है?
2021 में, दुनिया के आधे मोटे वयस्क सिर्फ आठ देशों में रहते थे, जिनमें भारत भी शामिल है. बढ़ते मोटापे, बचपन के कुपोषण और संक्रामक रोगों का कॉम्बिनेशन भारत के हेल्थकेयर सिस्टम पर गंभीर दबाव डाल सकता है. बचपन का अल्पपोषण अक्सर एडल्टहुड में फैट एक्यूमुलेशन की तरफ ले जाता है, जिससे डायबिटीज, हार्ट डिजीज और कुछ कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

मोटापा बन रहा है महामारी

इस इजाफे के पीछे सबसे बड़े फैक्टर्स में से एक नमक, चीनी और फैट से भरपूर प्रोसेस्ड फूड्स की बढ़ती खपत है. मल्टिनेशनल फूड कॉर्पोरेशन और फास्ट-फूड चेन लो और मिडिल इनकम वाले देशों में अपने बाजारों का विस्तार कर रहे हैं, जहां बढ़ती आय और कमजोर नियम अनुकूल वातावरण बनाते हैं. साल 2009 और 2019 के बीच, भारत, कैमरून और वियतनाम में अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स और पेय पदार्थों की बिक्री में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई. इस संकट से निपटने के लिए बढ़ती मोटापे की महामारी को रोकने के लिए मजबूत नियमों, सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों और जागरूकता अभियानों की जरूरत है.

About the Author
author img
Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा

ज़ी न्यूज में सीनियर सब एडिटर. हेल्थ और लाइफस्टाइल की स्टोरीज करते हैं. नेशनल, इंटरनेशनल, टेक, स्पोर्ट्स, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और लाइफस्टाइल का लंबा तजुर्बा है. जर्नलिज्म करियर की शुरुआत 2...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;