ओडिशा में फिर दरिंदगी: तीन लोगों ने किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो दफनाने जा रहे थे जिंदा
Advertisement
trendingNow12855216

ओडिशा में फिर दरिंदगी: तीन लोगों ने किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो दफनाने जा रहे थे जिंदा

Odisha Gang rape: महिलाओं के दुश्मन उनकी अस्मत लूटने के लिए वहशी दरिंदे और भेड़िये बनकर घूम रहे हैं. जहां मौका मिलता है तो हैवान किसी महिला की जिंदगी खराब करने में देर नहीं लगाते. इस मामले तो दिल्ली के निर्भया गैंगरेप की याद एक बार फिर दिला दी है.

ओडिशा में फिर दरिंदगी: तीन लोगों ने किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो दफनाने जा रहे थे जिंदा

3 men rape girl, try to bury alive: ओडिशा की मांझी सरकार में क्या महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं. एक के बाद एक ओडिशा के कई जिलों से महिलाओं की अस्मत तार-तार करने के डरावने और खौफनाक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में अपनी हवस मिटाने के लिए तीन भेड़ियों ने जगतपुर ज़िले में एक नाबालिग लड़की के साथ ऐसी हैवानियत की है कि जिसने भी इस वारदात के बारे में सुना उसकी रूह कांप गई.

ऐसा दिन भगवान किसी को न दिखाए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगतपुरा में तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर कई बार सामूहिक बलात्कार किया और फिर अपने अपराध को छिपाने के लिए उसे ज़िंदा दफ़नाने की कोशिश की. दो आरोपी, दोनों भाई, गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि तीसरा फरार है. जगतपुर के बनशबारा गांव के दो भाई, भाग्यधर दास और पंचानन दास और उनके साथी, जिसकी पहचान तुलु बाबू के रूप में हुई है, ने कथित तौर पर लंबे समय तक लड़की के साथ बार-बार बलात्कार किया.

बाल-बाल बची लड़की

लंबे समय तक यौन शोषण के कारण लड़की गर्भवती हो गई. जब उन्हें पता चला कि लड़की पांच महीने की गर्भवती है, तो तीनों आरोपियों ने अपराध को छिपाने के लिए उसे ज़िंदा दफ़नाने की कोशिश की. हालांकि, लड़की को समय रहते बचा लिया गया.घटना के बाद, पीड़िता को इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है. बाद में, पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ नजदीकी पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. 

तुलु बाबू फरार

भाग्यधर दास और पंचानन दास पकड़े गए, जबकि तुलु बाबू गांव से भागने में कामयाब रहा और अभी भी फरार है. उसकी तलाश जारी है. सूत्रों ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.

FAQ-

सवाल- ओड़िशा में इससे पहले कौन-कौन से अपराध हुए जिन्होंने समाज को शर्मसार किया?
जवाब-
इससे पहले एक कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर पर रेप का आरोप लगाया था. सुनवाई न होने पर उसने आत्मदाह कर लिया था.

सवाल- थाने में ऐसे ही एक वारदात कब हुई थी. 
जवाब- 
— भुवनेश्वर के एक थाने में 14 सितंबर, 2024 को भारतीय सेना के एक अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस की कथित मारपीट और यौन हिंसा के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में सेना ने कड़ी आपत्ति जताई थी.

Trending news

;