कारगिल विजय दिवस: दुश्मनों की चाल पर भारत का शौर्य भारी.. CDS अनिल चौहान ने क्या संदेश दिया?
Advertisement
trendingNow12855877

कारगिल विजय दिवस: दुश्मनों की चाल पर भारत का शौर्य भारी.. CDS अनिल चौहान ने क्या संदेश दिया?

CDS Anil Chauhan: जनरल चौहान ने कहा कि हमारे वीरों की सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनका शौर्य हमारी सेनाओं और देश के युवाओं के लिए एक प्रकाश स्तंभ की तरह है.

कारगिल विजय दिवस: दुश्मनों की चाल पर भारत का शौर्य भारी.. CDS अनिल चौहान ने क्या संदेश दिया?

Kargil Vijay Diwas: देश आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन बहादुर जवानों को याद कर रहा है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल अनिल चौहान ने भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंक्स..  पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि इन वीरों का अदम्य साहस आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा.

'युद्ध सिर्फ वीरता की कहानी नहीं'
असल में सीडीएस ने कहा कि कारगिल युद्ध सिर्फ वीरता की कहानी नहीं है बल्कि पाकिस्तान की गद्दारी की भी सच्चाई है. दुश्मन सेना ने मुठ्ठीभर आतंकवादियों के भेष में अपने प्रशिक्षित सैनिकों को ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर भेजा था और पहले से कब्जा कर फायरिंग पोजिशन बना ली थी. बावजूद इसके हमारे जवानों ने लगभग सीधी खड़ी चट्टानों पर चढ़ते हुए.. बर्फीली हवाओं और दुश्मन की भारी गोलाबारी के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना विजय हासिल की. यह हमारे युवा अधिकारियों के नेतृत्व और सैनिकों की जांबाजी का प्रमाण है.

दुश्मन की साजिश और आक्रामकता को मात देंगे
जनरल चौहान ने यह भी क्लियर किया कि हमारे शत्रु भविष्य में भी हमारी क्षमता और इच्छाशक्ति को परखते रहेंगे. लेकिन कारगिल की विरासत हमें सिखाती है कि एकता..तैयारी और अटूट साहस से हम हर बार दुश्मन की साजिश और आक्रामकता को मात देंगे. हाल ही में सफल रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है.

 राष्ट्र सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल इतिहास को याद करने का दिन नहीं है. बल्कि उससे प्रेरणा लेकर देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का अवसर है. हर नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए और राष्ट्र सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. यही वीरों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जनरल चौहान ने कहा कि हमारे वीरों की सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनका शौर्य हमारी सेनाओं और देश के युवाओं के लिए एक प्रकाश स्तंभ की तरह है.
जय हिंद!

-------------------

FAQ
Q1: कारगिल विजय दिवस
Ans: 1999 में पाकिस्तान को हराने और कारगिल की चोटियों को पुनः हासिल करने की याद में यह दिवस मनाया जाता है.

Q2: CDS जनरल अनिल चौहान ने क्या संदेश दिया?
Ans: उन्होंने कहा कि कारगिल की विरासत और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारी एकता और साहस की गवाही है.

Q3: पाकिस्तान ने कारगिल युद्ध में कैसी साजिश की थी?
Ans: पाकिस्तान ने नियमित सैनिकों को मुजाहिदीन के रूप में भेजकर ऊँचाई वाले ठिकानों पर कब्ज़ा कर लिया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;