सिंहेश्वर धाम में श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीएम-एसपी ने संभाली कमान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2834568

सिंहेश्वर धाम में श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीएम-एसपी ने संभाली कमान

मधेपुरा के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम में 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. डीएम और एसपी ने मंदिर परिसर में बैठक कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 133 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर दुकान व्यवस्था तक के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

श्रावणी मेले से पहले सिंहेश्वर में प्रशासनिक तैयारी पूरी
श्रावणी मेले से पहले सिंहेश्वर में प्रशासनिक तैयारी पूरी

बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम, मधेपुरा में 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं. मेले को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जिला अधिकारी तरणजोत सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप सिंह ने सिंहेश्वर मंदिर परिसर में न्यास बोर्ड और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी योजना की समीक्षा की.

डीएम ने बताया कि मेले के दौरान 133 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. खासकर डाक बम कांवरियों और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष पांडाल बनाया गया है. विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीएम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रविवार रात से सोमवार शाम 7 बजे तक भारी वाहन और चारपहिया गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई है. केवल शर्मा चौक तक बाइक को आने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन वहां से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. दुर्गा चौक से मंदिर सीमा तक किसी भी वाहन की अनुमति नहीं होगी.

श्रावणी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 जगहों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है. इनमें दुर्गा चौक, पुलिस लाइन, रामजानकी ठाकुरबाड़ी, नारियल विकास बोर्ड, मेला परिसर, मवेशी हाट स्थित बाबा पार्किंग शामिल हैं.

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मंदिर परिसर में ना चाय, ना पान, ना गुटखा की दुकान लगाई जाएगी और ना ही शिवगंगा पोखर पर फूलों की दुकान लगाने की अनुमति होगी. फूलों की दुकानें वहीं लगेंगी जहां प्रशासन ने पहले से तय कर रखा है.

डीएम ने चेताया कि पिछले वर्षों में जिन मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों ने ड्यूटी में लापरवाही की थी, उन पर कार्रवाई हुई थी. इस बार भी अगर कोई अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी, डीसीसी सचिव, सीएस और अन्य प्रशासनिक प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बागमती नदी उफान पर, पीपा पुल के संपर्क मार्ग पर चढ़ा पानी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;