DNA Analysis: एक तरफ बिहार में अपराधी मौत बांट रहे हैं और दूसरी ओर सत्ताधारी मटन बांट रहे हैं. केंद्र सरकार में मंत्री बिहार के मुंगेर से सांसद और सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने लखीसराय में कल मटन भोज का आयोजन किया. जिस पर जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Trending Photos
DNA Analysis: एक तरफ बिहार में अपराधी मौत बांट रहे हैं और दूसरी ओर सत्ताधारी मटन बांट रहे हैं. केंद्र सरकार में मंत्री बिहार के मुंगेर से सांसद और सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने लखीसराय में कल मटन भोज का आयोजन किया. एक तरफ तो विपक्ष बढ़ते अपराध के बीच इस मटन पार्टी को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. तो वहीं ये मटन पार्टी एक और वजह से विवादों में बनी हुई है. वजह है श्रावण मास में मांसाहारी भोज का आयोजन करना.
ललन सिंह पर कसा तंज
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ललन सिंह की मटन पार्टी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने ढोंग, ढकोसला, धूर्त कथनी करनी में फर्क और धर्म जैसे शब्द लिखे हैं. इस मटन पार्टी को लेकर हो रही राजनीति के बीच हम DNA में आज बिहार की राजनीति में नॉनवेज वाले संयोग का विश्लेषण करने वाले हैं. आज आपको दिखाएंगे कि कैसे बिहार में सुविधा के लिए सनातन या फिर सावन में मटन चलता है लेकिन सबसे पहले इस मटन पार्टी की एक झलक देखिये.
टूट पड़े लोग
ललन सिंह ने मगही भाषा में अनाउंस किया की लोगों के लिए सावन वाला खाना भी है और मटन वाला भोज भी इसी अनाउंसमेंट के बाद लोग खाने वाले पंडाल की तरफ टूट पड़े. पहले थाली में लोगों को चावल परोसा गया फिर बाल्टी में नल्ली चाप, कलेजी, बोटी का पीस लेकर वेटर भइया पहुंचा. जिसके भाग्य में जो आया. उसने वैसा पीस पाया. खाकी वाले साहब ने मुस्कुराकर खाना खाया. लेकिन सामने की टेबल पर बैठे कुछ लोगों के हिस्सा कुछ नहीं आया.
| अपराधी 'मौत' बांट रहे..सत्ताधारी 'मटन'! सावन में JDU की 'मटन पार्टी' 'सुनियोजित' थी?
बिहार की राजनीति में 'मटन-मछली' वाला दांव! @RahulSinhaTV pic.twitter.com/qIKl5GqmQ1
— Zee News (@ZeeNews) July 17, 2025
भोज के लिए पहचाने जाते हैं नेता
कुछ लोगों को मटन की सिर्फ ग्रेवी नसीब हुई. कुछ के हिस्से एक आधा पीस आए. तो कुछ लोग सिर्फ चावल खाकर भोज से लौट आए लेकिन इस मीट-भात वाले भोज से आए एक मटन प्रेमी ने जो कहा. उसे सुनकर मानो बिहार की सियासत ही हिल जाए. ललन सिंह मटन भोज देने के लिए जाने जाते हैं लेकिन सावन के महीने में मीट भात का भोज करवाकर वो विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. DNA मित्रों, बिहार की सियासत से मटन और मछली का पुराना रिश्ता रहा है. खाने खिलाने के शौकीन बिहारी नेताओं के भोज को लेकर अक्सर राजनीति होती रहती है. खासकर ये तब बड़ा मुद्दा बन जाते हैं जब सनातनी त्योहारों के आसपास किसी नेता के नॉनवेज खाने या खिलाने का वीडियो सामने आता है.
इससे पहले भी दिखा है नजारा
ललन ने सावन के महीने में मटन पार्टी की है. इससे पहले नवरात्रों के आसपास लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव के मछली खाने का वीडियो सामने आया था. इससे पहले लालू यादव ने राहुल गांधी को सावन के महीने में ही मटन बनाकर खिलाया था. जब जिसका वीडियो सामने आता है वो विरोधियों के निशाने पर आ जाता है. तब बीजेपी ने आपत्ति जताई थी. आज आरजेडी और कांग्रेस की बारी है. इस बार नॉनवेज वाली बहस में टारगेट पर जेडीयू नेता हैं. जबकि आरजेडी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सनातनी रंग में रंगी है. सावन के पहले सोमवार पर तेजस्वी यादव ने रूद्राभिषेक करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी.बिहार की राजनीति में मांसाहार पर हो रहे इस सियासी संग्राम पर तो यही कहा जा सकता है. सुविधा के लिए सनातन नहीं तो सावन में मटन.