Monsoon Alert: 25 जुलाई से खुल जाएगा मौसम, 27 से फिर लौटेगी आफत की बारिश; पहाड़ों में दिखेगा इंद्र का तांडव; जान लें अपडेट
Advertisement
trendingNow12852738

Monsoon Alert: 25 जुलाई से खुल जाएगा मौसम, 27 से फिर लौटेगी आफत की बारिश; पहाड़ों में दिखेगा इंद्र का तांडव; जान लें अपडेट

Monsoon Alert in Hindi: पिछले 2 दिन से जारी बारिश का दौर 25 जुलाई से थम जाएगा. हालांकि 27 जुलाई से फिर 4 दिनों तक आफत की बारिश हो सकती है. इस दौरान पहाड़ों में बारिश का तांडव देखने को मिल सकता है. वहां पर भूस्खलन और बाढ़ भी आ सकती है. 

Monsoon Alert: 25 जुलाई से खुल जाएगा मौसम, 27 से फिर लौटेगी आफत की बारिश; पहाड़ों में दिखेगा इंद्र का तांडव; जान लें अपडेट

Weather Update 24 July 2025: जुलाई का आखिरी हफ्ता आज से शुरु होने वाला है. मॉनसून के लिहाज से जुलाई के बचे हुए हुए  दिनों में उत्तर भारत की पहाड़ियों पर बरसात की जबरदस्त गतिविधि देखने को मिल सकती है. विशेष रूप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अधिक संवेदनशील रहेंगे और मौसम की गंभीरता भी इन्हीं राज्यों में अधिक रहने की संभावना है. 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश के दो दिन बाद 25 जुलाई को मौसम थोड़ी राहत देगा, लेकिन फिर इसके बाद महीने के अंत तक बारिश का दौर दोबारा शुरू होगा. इन राज्यों के निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तुलना में अधिक जोखिम रहेगा.

25 जुलाई के बाद फिर बदलेगा मौसम

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवा की ट्रफ के रूप में पहाड़ों से गुजर रहा है, जिससे आज यानी 24 जुलाई को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बिखरी हुई तेज बारिश की संभावना है. 25 जुलाई को हल्की राहत के बाद, फिर से मौसम की स्थिति बदलेगी और एक नई प्रणाली के प्रभाव में बारिश दोबारा बढ़ेगी.

एजेंसी के अनुसार, 24 जुलाई को बंगाल की उत्तरी खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है, जो 25-26 जुलाई को ताकत पकड़कर देश के भीतर प्रवेश करेगा. इससे उत्तराखंड और हिमाचल की तराई के क्षेत्र पूरब की हवाओं और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के डबल अटैक की चपेट में आ जाएंगे. 

इन 4 दिनों में बारिश का ज्यादा खतरा

इन दोनों प्रणालियों के परस्पर प्रभाव से 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच पहाड़ी इलाकों में मौसम और बिगड़ सकता है. विशेष रूप से निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन, बादल फटना, अचानक बाढ़ जैसे घटनाएं सामने आ सकती हैं. इस समय के दौरान, मानसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा भी धीरे-धीरे तराई की ओर सरकने लगेगा, जिससे पूरे इलाके में खराब मौसम की स्थिति और अधिक समय तक बनी रह सकती है.

देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में 26 से 31 जुलाई के बीच तेज पूर्वी हवाएं चलेंगी. इसके चलते दिल्ली और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लंबा और अच्छा बारिश का दौर देखने को मिलेगा. 24 और 25 जुलाई को मौसम में थोड़ी राहत रहेगी और बारिश की तीव्रता व क्षेत्रफल में गिरावट आएगी. लेकिन शनिवार यानी 27 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होगा. रविवार को इसकी तीव्रता और बढ़ेगी, जिससे झमाझम बारिश हो सकती है. 

गर्मी-उमस से मिलेगी निजात!

अगले सप्ताह के दौरान रुक-रुक कर मध्यम बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां बार-बार होती रहेंगी. जुलाई का महीना बारिश के साथ समाप्त हो सकता है और 25 जुलाई के बाद गर्मी और उमस में भी कमी आने की संभावना है. 

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?

देश में अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, केरल, उत्तर कोंकण व गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र व कच्छ, पश्चिम राजस्थान, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं. 

तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण व गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और उत्तर पंजाब के हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्से, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;