Rajya Sabha strength: नामित सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने से एनडीए का आंकड़ा भी बढ़ा है. अब एनडीए के पास राज्यसभा में कुल 134 सांसद हैं. इनमें 12 नामित सदस्यों में से 5 बीजेपी के साथ हैं.
Trending Photos
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी को एक कामयाबी मिली है. बीजेपी ने एक बार फिर उच्च सदन में 100 सांसदों का आंकड़ा पार कर लिया है. यानि कि बीजेपी ने सेंचुरी मार दी है. ऐसे में अप्रैल 2022 के बाद पहली बार पार्टी की संख्या फिर से 102 पहुंच गई है. लेकिन यह हुआ कैसे. यह यूं हुआ कि हाल ही में राज्यसभा के लिए नामित तीन सदस्यों उज्ज्वल निकम हर्षवर्धन श्रृंगला और सी सदानंदन ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. जिससे पार्टी को यह बढ़त मिल गई है.
बीजेपी 102 तक पहुंच गई..
असल में वर्तमान में राज्यसभा में कुल 240 सदस्य हैं. जिनमें से 12 सदस्य नामित हैं और 5 सीटें खाली हैं. मार्च 2022 में जब 13 सीटों पर चुनाव हुए थे तब बीजेपी की संख्या 97 से बढ़कर 101 हुई थी. उस वक्त यह कांग्रेस के बाद दूसरी ऐसी पार्टी बनी थी जिसकी संख्या राज्यसभा में 100 के पार पहुंची थी. बाद में यह घटकर 99 रह गई थी लेकिन अब फिर नामित सदस्यों के जरिये बीजेपी 102 तक पहुंच गई है.
एनडीए के पास कुल 134 सांसद
क्लियर है कि नामित सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने से एनडीए का आंकड़ा भी बढ़ा है. अब एनडीए के पास राज्यसभा में कुल 134 सांसद हैं. इनमें 12 नामित सदस्यों में से 5 बीजेपी के साथ हैं. चूंकि राज्यसभा में बहुमत के लिए 121 सांसदों की जरूरत होती है इसलिए एनडीए स्पष्ट बहुमत में है. यह स्थिति उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के लिए मुफीद है.
तीन नामित सदस्य बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें सबसे चर्चित नाम उज्ज्वल निकम का है. जो 26/11 मुंबई हमलों में विशेष सरकारी वकील रह चुके हैं. हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के पूर्व विदेश सचिव और G20 समन्वयक रह चुके हैं. तीसरे सदस्य सी सदानंदन केरल के सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उधर नामित सदस्य मीना कुमारी जैन भी चर्चा में हैं हालांकि उन्होंने किसी दल की सदस्यता नहीं ली है.
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा. चुनाव आयोग इसकी अधिसूचना 7 अगस्त को जारी करेगा. नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई है. मतदान की स्थिति में 9 सितंबर को संसद भवन में वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.
FAQs
Q1: राज्यसभा में बीजेपी की वर्तमान सदस्य संख्या कितनी है?
Ans: बीजेपी के अब राज्यसभा में कुल 102 सदस्य हैं.
Q2: बीजेपी के किन नए सदस्यों के शामिल होने से संख्या बढ़ी?
Ans: उज्ज्वल निकम-हर्षवर्धन श्रृंगला और सी सदानंदन मास्टर के शामिल होने से बीजेपी की संख्या बढ़ी.
Q3: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख क्या है?
Ans: उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा.
Q4: एनडीए के पास राज्यसभा में कुल कितने सांसद हैं?
Ans: एनडीए के पास राज्यसभा में कुल 134 सांसद हैं.