Monsoon Date: जुलाई के पहले सप्ताह से ही देश में मॉनसून ने ऐसा कहर बरपाया है कि भारत के कई राज्यों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए जो चेतावनी जारी है वह तो और भी भयंकर है. आइए जानते हैं कि 25 से 27 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Trending Photos
Monsoon Date In india: भारत में जून के अंत और जुलाई के पहले सप्ताह से ही मॉनसून ने अपना रंग दिखाया है. पहले मॉनसून का लोग इंतजार कर रहे थे, लेकिन कई जगह मॉनसून इतना कहर बरपाएगा यह किसी को उम्मीद नहीं थी. देश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त है. पूरे देश में मॉनसून के तांडव ने हाहाकार मचा कर रखा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक कई राज्यों में भयंकर भारी बारिश की चेतावनी दी है. आइए जानते हैं आने वाले दिनों का मौसम का हाल.
बंगाल खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र
द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडी ने 27 जुलाई तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में 'भारी से बहुत भारी बारिश' की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई को सुबह 8:30 बजे बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बन गया. जिसके बाद यह 24 घंटों में और मजबूत हुआ और 48 घंटों में पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा की ओर बढ़ आया जिसके बाद इसका असर आंध्र प्रदेश पर भी पड़ रहा.
ओडिशा में मचेगी बारिश से तबाही?
IMD के क्षेत्रीय निदेशक Manorama Mohanty ने बताया कि पूर्वी ओडिशा के बालासोर, भद्रक, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में अगले 24 घंटों में अत्यंत भारी वर्षा की आशंका है.
यह चेतावनी उस कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण दी गई है जो उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. इसकी वजह से अगले 24 घंटों में मौसम में भयंकर बदलाव देखा जा सकता है.
इन आठ राज्यों में जमकर बारिश का कहर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट की माने तो गोवा, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
यहां भी मौसम का कहर
इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, कर्नाटक, केरल और माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मंगलवार तक भारी वर्षा होने की संभावना है.
भारी बारिश का रेड अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा बना हुआ है. त्रिपुरा और मिजोरम में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की खबरें हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 9 से 12 जुलाई तक है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा बना हुआ है. त्रिपुरा और मिजोरम में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की खबरें हैं. लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की जरूरत है.