WATCH: कोलकाता में थाने के पास दो समुदायों में झड़प, मंदिर पर हमला, आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़, भारी फोर्स तैनात
Advertisement
trendingNow12796404

WATCH: कोलकाता में थाने के पास दो समुदायों में झड़प, मंदिर पर हमला, आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़, भारी फोर्स तैनात

Kolkata violence​: कोलकाता में दुकान लगाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प ने विकराल रूप ले लिया है. पुलिस थाने के बगल में दुकान लगाने को लेकर शुरू हुआ बवाल पथराव और आगजनी में बदल गया. दो समुदायों में तनातनी के इस मामले में पुलिस की गाड़ियां तोड़ी गई हैं 

WATCH: कोलकाता में थाने के पास दो समुदायों में झड़प, मंदिर पर हमला, आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़, भारी फोर्स तैनात

Kolkata News: कोलकाता में दो समुदायों की झड़प में बवाल बहुत आगे बढ़ गया है. हालात बेकाबू हैं. बवाल के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मंदिर में तोड़फोड़ हुई. मंदिर के बाहर लगे तुलसी के घरौंदो को तोड़ा गया. मौके पर सैकड़ों की तादाद में पुलिस फोर्स लगाई गई है. लोगों ने जान बचाने के लिए खुद को घरों में कैद कर लिया. कई दुकानों में और घरों में आग लगाई गई है. पुलिस स्टेशन से सटे इलाके में ये बवाल हुआ है. मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

इस हिंसा में सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने की खबर है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट करके ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि राजधानी की कानून व्यवस्था फेल है, अब समझा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल के दूसरे इलाकों में क्या हाल होगा.

कोलकाता में साजिश की आग

कोलकाता में पुलिसवालों को भी नहीं बख्शा गया. सामुदायिक हिंसा के आरोपी दंगाइयों के आंख के सामने जो कुछ पड़ा उसे उन्होंने तोड़कर आग के हवाले कर दिया. रविंद्र नगर थाने के सामने लोकल दुकान को लेकर झड़प शुरू हुई जो बहुत बड़े तनाव में बदल गई. कई कारों और बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

fallback

लोगों में दहशत का माहौल-सीसीटीवी तोड़ा

स्थानीय निवासी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि थाने के सामने जो मंदिर में उसमें दुकान उठाने को लेकर ये बवाल हुआ है.  लोगों ने कहा कि उनके सीसीटीवी कैमरों को भी दंगाइयों ने तोड़ दिया. कोलकाता पुलिस के कई थानों की फोर्स बुलाई गई है. लोगों में दहशत का माहौल है.

केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा- 'अगर आप बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में बंगाली हिंदुओं की हकीकत को समझना चाहते हैं, तो ये घटनाएं काफी हैं. ये सिर्फ़ परेशान करने वाली नहीं हैं. ये एक गंभीर और व्यवस्थित उत्पीड़न को उजागर करती हैं. पुलिस स्टेशन के ठीक सामने एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई. स्थानीय हिंदुओं पर बेरहमी से हमला किया गया. यहां तक कि पुलिस को भी नहीं बख्शा गया.'

‘सिंघम’ के नाम से मशहूर एक पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर इतनी ज़ोर से मारा गया कि उसका सिर घायल हो गया. सबसे अपमानजनक बात? यह जानते हुए भी कि इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है- एक निश्चित “शांतिप्रिय” समुदाय- पुलिस ने उनके खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय, उन्होंने हिंदुओं पर हमला किया.  पवित्र तुलसी के घरौंदों को तोड़ दिया गया, पवित्र पौधों को उखाड़ दिया गया और हिंदुओं को सबसे गंदी गालियां दी गईं. दुकानों को लूटा गया और तोड़ दिया गया, यहां तक कि इलाके में घरों को भी निशाना बनाया गया.

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी एक्स पर पोस्ट करके ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मामले में फेल बताया है.

कोलकाता में तनाव बरकरार है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है. बहुत से लोग पुलिस से नाराज दिखे क्योंकि उनका कहना है कि पुलिस ने एक्शन लेने में देरी की जिसके चलते उन्हें और उनके परिवार को नुकसान का सामना करना पड़ा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;