तीन साल की मेहनत रंग लाई! PM मोदी के ब्रिटेन जाते ही भारत के हाथ लगेगा जैकपॉट, इन लोगों की चमक जाएगी किस्मत
Advertisement
trendingNow12851573

तीन साल की मेहनत रंग लाई! PM मोदी के ब्रिटेन जाते ही भारत के हाथ लगेगा जैकपॉट, इन लोगों की चमक जाएगी किस्मत

India-UK free trade deal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान एक ऐतिहासिक करार होने वाला है. इस डील से भारत और ब्रिटेन दोनों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. आइए समझते हैं कि किसकी किस्मत चमकने वाली है. क्या है पूरा मामला.

तीन साल की मेहनत रंग लाई! PM मोदी के ब्रिटेन जाते ही भारत के हाथ लगेगा जैकपॉट, इन लोगों की चमक जाएगी किस्मत

Free Trade Deal To Be Signed During PM UK Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम की यात्रा से पूर्व ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी ने मंगलवार को कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुख्य वार्ता पूरी हो चुकी है. समझौते से संबंधित कुछ अंतिम कागजी कार्रवाई बाकी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी यूके की दो दिवसीय (23 से 24 जुलाई तक) आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. यह उनकी चौथी यूके यात्रा है.

तीन साल बाद होने जा रहा मुक्त व्यापार समझौता
इसी बीच तीन साल की लंबी बातचीत के बाद आखिरकार वह समय भी आ गया है जब भारत और ब्रिटेन के बीच ऐसी डील होने जा रही जिससे दोनों देशों के लिए बल्ले-बल्ले हो जाएगी. गुरुवार को मुक्त व्यापार समझौता (FTA) होने जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान ये ऐतिहासिक करार होने वाला है. अब आप सबके मन में सवाल उठ सकता है कि आखिर मुक्त व्यापार समझौता से भारत को या ब्रिटेन से क्या फायदा होगा तो आइए जानते हैं कैसे यह डील भारत और ब्रिटेन दोनों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है.

टैक्स में भारी कटौती, सस्ता होगा सामान
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस समझौते का सबसे बड़ा फायदा है टैक्स में कटौती. भारत ब्रिटेन के 90% सामानों पर टैरिफ (आयात शुल्क) कम करेगा. यानी व्हिस्की और जिन पर टैक्स 150% से घटकर 75% होगा, और 10 साल में 40% तक आएगा. गाड़ियों पर टैक्स 100% से ज्यादा से घटकर 10% होगा, वो भी एक खास कोटा के तहत. कॉस्मेटिक्स, मेडिकल उपकरण, सैल्मन मछली, चॉकलेट और बिस्किट जैसे सामानों पर भी टैक्स कम होगा. वहीं, ब्रिटेन भारत के 99% सामानों को बिना टैक्स के अपने बाजार में आने देगा. यानी भारतीय सामान वहां सस्ते होंगे, और निर्यात बढ़ेगा.

भारतीय उद्योगों की बल्ले-बल्ले
इस डील से भारत के कई सेक्टर की किस्मत खुल जाएगी. टेक्सटाइल, जूते, रत्न-आभूषण, फर्नीचर, ऑटो पार्ट्स, केमिकल, मशीनरी और खेलकूद के सामान जैसे उत्पादों पर ब्रिटेन में अभी 4-16% टैक्स लगता है, जो अब शून्य हो जाएगा. इससे भारतीय कंपनियों को ब्रिटेन में सामान बेचना आसान और सस्ता होगा. खासकर टेक्सटाइल कंपनियां जैसे वेलस्पन इंडिया, अरविंद लिमिटेड, रेमंड और वर्धमान को बड़ा फायदा. जूता कंपनियां जैसे बाटा इंडिया और रिलैक्सो की बिक्री बढ़ेगी. ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स, महिंद्रा इलेक्ट्रिक को फायदा होगा.

सर्विस सेक्टर में भी मौका
भारत के लिए सर्विस सेक्टर में भी अच्छी खबर है. ब्रिटेन ने भारतीय बिजनेस वीजा धारकों, योगा इंस्ट्रक्टर्स, शेफ और म्यूजिशियन्स को वहां अस्थायी काम की इजाजत दी है. साथ ही, भारतीय कर्मचारियों और उनकी कंपनियों को ब्रिटेन में सोशल सिक्योरिटी कॉन्ट्रीब्यूशन से छूट मिलेगी, जिससे हर साल करीब 4000 करोड़ रुपये की बचत होगी.

ब्रिटेन को क्या फायदा?
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को लंबे समय में हर साल 4.8 बिलियन पाउंड (करीब 55,000 करोड़ रुपये) का फायदा होगा. ब्रिटिश लोग भारत से सस्ते कपड़े, जूते और खाने-पीने की चीजें खरीद सकेंगे. ब्रिटिश कंपनियां जैसे डियाजियो (व्हिस्की), एस्टन मार्टिन और जगुआर लैंड रोवर को भारत के बड़े बाजार में मौका मिलेगा. भारत ने ब्रिटिश कंपनियों को अपने 3.2 लाख करोड़ रुपये के सरकारी खरीद बाजार में हिस्सा लेने की छूट दी है. यानी अगर बहुत गहराई से समझेंगे तो पता चलेगा कि तीन साल की मेहनत के बाद ये समझौता भारत के लिए जैकपॉट जैसा है. भारतीय उद्योगों को ब्रिटेन में नया बाजार मिलेगा, तो ब्रिटेन को भारत के विशाल बाजार में पहुंच. ये डील दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नई ऊंचाई दे सकती है.

इस खबर से जुड़े 5 आसान सवाल और जवाब
1. भारत-ब्रिटेन FTA क्या है?
ये एक मुक्त व्यापार समझौता है, जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के सामानों और सेवाओं पर टैक्स कम करेंगे. इससे व्यापार आसान और सस्ता होगा.

2. इस डील से भारत को सबसे बड़ा फायदा क्या होगा?
भारतीय सामान जैसे टेक्सटाइल, जूते, और ऑटो पार्ट्स ब्रिटेन में बिना टैक्स के बिकेंगे, जिससे निर्यात बढ़ेगा और कंपनियों को मुनाफा होगा

3. ब्रिटेन के लिए इस समझौते का क्या फायदा है?
ब्रिटेन को भारत के बड़े बाजार में पहुंच मिलेगी, और वहां के लोग सस्ते भारतीय सामान खरीद सकेंगे. उनकी अर्थव्यवस्था को हर साल 55,000 करोड़ रुपये का फायदा होगा.

4. किन भारतीय कंपनियों को फायदा होगा?
वेलस्पन इंडिया, बाटा, टाटा मोटर्स, रेमंड, अरविंद लिमिटेड जैसी कंपनियां ब्रिटेन में सस्ते में सामान बेच सकेंगी.

5. सर्विस सेक्टर में भारत को क्या लाभ मिलेगा?
भारतीय योगा इंस्ट्रक्टर्स, शेफ और म्यूजिशियन्स को ब्रिटेन में काम करने का मौका मिलेगा, और कर्मचारियों को सोशल सिक्योरिटी टैक्स से छूट मिलेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;