भारत में ISIS के लिए करता था काम, तिहाड़ जेल में ब्रेन हैमरेज से मौत, कौन था मुंबई ब्लास्ट का आतंकी साकिब नाचन?
Advertisement
trendingNow12819927

भारत में ISIS के लिए करता था काम, तिहाड़ जेल में ब्रेन हैमरेज से मौत, कौन था मुंबई ब्लास्ट का आतंकी साकिब नाचन?

Who Is Saquib Nachan: आतंकी संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया से जुड़े साकिब नाचन की मौत हो चुकी है. उसे ब्रेन हैमरेज हुआ था. साकिब तिहाड़ जेल में बंद था. 

भारत में ISIS के लिए करता था काम, तिहाड़ जेल में ब्रेन हैमरेज से मौत, कौन था मुंबई ब्लास्ट का आतंकी साकिब नाचन?

Saquib Nachan Death: आतंकी संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) और  इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े आतंकी साकिब नाचन की शनिवार 28 जून 2025 को मौत हो गई है. उसकी मौत न्यायिक हिरासत के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई. बताया जा रहा है कि साकिब की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है. वह तिहाड़ जेल में बंद था. 

ब्रेन हैमरेज से हुई मौत 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) ने साकिब को साल 2023 में दिल्ली और महाराष्ट्र के पडघा इलाके में स्थित ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल में भूमिका निभाने के लिए गिरफ्तार किया था. मंगलवार को हिरासत में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि करते हुए बताया कि उसे ब्रेन हैमरेज हुआ था. वह निगरानी में था, लेकिन दोपहर 12 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया.   

ये भी पढ़ें- पहले आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर पैर से गला दबाया, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी खौफनाक मौत

मुंबई हमलों में था शांमिल 
साकिब नचान मूल रूप से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पडघा से था. उसे साल 2001 में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण बैन कर दिया गया था. वह पहली बार साल 2002-2003 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों की जांच के दौरान सुर्खियों में आया था. इनमें विले पार्ले, मुंबई सेंट्रल और मुलुंड में हुए हमले भी शामिल थे. इन हमलों में कुल 13 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे. बाद में साकिब को AK-56 राइफल समेत अवैध हथियार रखने का दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत 10 साल की सजा सुनाई गई थी. साल 2017 में उसे अच्छे व्यवहार के लिए रिहा कर दिया गया था. वहीं साल 2023 में NIA ने उसे  ISIS से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में वापस गिरफ्तार किया गया.  

ये भी पढ़ें- गाजर का हलवा, मूंग दाल हलवा...अंतरिक्ष में क्या-क्या ले गए शुभांशु शुक्ला पीएम मोदी को बताया, दिन में 16 बार देखते हैं सूर्योदय

कौन था शाकिब नाचन? 
बता दें कि साकिब नाचन का जन्म मुंबई से तकरीबन 53 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में स्थित पडघा गांव में हुआ था. वह एक प्रसिद्ध और सम्मानित मुस्लिम परिवार से आता था. वह अपने पिता और  स्थानीय समुदाय के प्रमुख नेता अब्दुल हामिद नाचन के 12 बच्चों में से तीसरे नंबर का था. साकिब ने शुरुआती साल परिवार की बड़ी संपत्ति पर ऐशो-आराम से निकाले. फिर आर्ट्स में डिग्री लेने के बाद वह सबसे पहले  जमात-ए-इस्लामी हिंद से जुड़ा. 1980 के दशक की शुरुआत में वह इसके स्टूडेंट ब्रांच SIMI में शामिल हुआ, जिसके बाद उसे भारत में बैन कर दिया गया. शाकिब का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के पडघा के पास बोरीवली गांव में होगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;