Hariyali Teej Beauty Tips: अगर आप हरियाली तीज में चेहरे को चमकदार और ग्लोइंग रखना चाहती हैं, तो कुछ कमाल के ब्यूटी टिप्स को अपना सकती हैं.
Trending Photos
Hariyali Teej Beauty Tips: हरियाली तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए बेहद ही खास माना जाता है. इस दिन सारी महिलाएं खूब सजती और संवरती हैं. इसकी तैयारी काफी समय पहले से ही शुरू कर देती हैं. खूब सारी अलग-अलग रंग की साड़ियां और भी बहुत कुछ खरीद लेती हैं. अगर आप हरियाली तीज पर साड़ियों के साथ-साथ खूबसूरती का भी ध्यान रखती हैं, तो उस दिन आपकी खूबसूरती काफी ज्यादा निखरकर आती है. आज आपको कुछ ब्यूटी टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप हरियाली तीज में चेहरे पर कमाल का नूर पा सकते हैं.
हरियाली तीज के लिए 5 ब्यूटी टिप्स
1. एलोवेरा जेल
हरियाली तीज पर खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए आपको रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाकर सोना चाहिए. हल्के हाथों से मसाज रोजाना आपको करना चाहिए. स्किन को ठंडक देने, फ्रेश और चमकदार करने में भी काफी ज्यादा मददगार होता है.
2. बेसन और हल्दी का फेस पैक
हल्दी और बेसन का फेस पैक आपके चेहरे के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. 1 कटोरी में बेसन, हल्दी और कच्चा दूध आपको लेना है और इसको अच्छे से मिलाकर इसका पेस्ट बनाना है और अब इसको पूरे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखना है. लगाने के बाद चेहरे की खूबसूरती कई हद तक बढ़ जाएगी.
3. गुलाब जल
चेहरे को हरियाली तीज पर चमकदार बनाने के लिए आपको गुलाब जल को चेहरे पर लगा लेना चाहिए. स्किन सॉफ्ट और ठंडी रखने में ये मददगार होती है. 1 कटोरी में आपको गुलाबजल लेना है और इसको रुई की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लेना है.
4. स्किन हाइड्रेट
चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए आपको स्किन हाइड्रेट रखना काफी ज्यादा जरूरी होता है. दिनभर खूब पानी पीने से आपकी स्किन खिली-खिली रखेगी और चमकदार बनेगी. आपको नींद का भी खास ध्यान रखना चाहिए भरपूर नींद लेने से चेहरा थका-थका नहीं लगता है.
5. शहद और नींबू के फेस पैक
चेहरे पर चार-चांद लगाने के लिए आपको शहद और नींबू के फेस पैक को लगाना चाहिए. इसको लगाने से आपका चेहरा काफी हद तक डीप क्लीन हो जाएगा और त्वचा में निखार बना रहेगा.