फैशन और सुंदरता की दुनिया में नाखूनों की चमक भी एक अहम हिस्सा बन चुकी है. महिलाएं अक्सर अलग-अलग रंगों की नेल पॉलिश लगाकर अपने लुक को स्टाइलिश बनाती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह नेल पॉलिश जितनी बाहर से खूबसूरती देती है, उतनी ही अंदर से नाखूनों और शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकती है? आइए इसको विस्तार से जानते हैं.
Trending Photos
Nail Care Tips: नेल आर्ट आजकल फैशन का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन इसके लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स न सिर्फ नाखूनों बल्कि स्किन और लंग्स को भी नुकसान पहुंचाते हैं. लगातार नेल पेंट करने से नाखून डल, कमजोर और यहां तक कि परतदार भी हो सकते हैं. इनमें टोल्यून, फॉर्मलडिहाइड और डिब्यूटिल फ्थेलेट जैसे टॉक्सिक केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय तक इस्तेमाल से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. अगर आप भी लगातार नेल आर्ट करवा रही हैं तो आइए जानते हैं कि इससे कैसे बचा जा सकता है.
इतने तरह की होती हैं नेल पॉलिश
ट्रेडिशनल
कई कोट में लगाकर सुखाई जाने वाली नेल पॉलिश का ही ज्यादातर इस्तेमाल महिलाएं घरों में करती हैं. इसे नेल पॉलिश रिमूवर से आसानी से हटाया भी जा सकता है.
पाउडर डिप पॉलिश
पाउडर डिप पॉलिश को लगाने के लिए टेक्नीशियन सबसे पहले ग्लू जैसे बॉन्डिंग पॉलिश आपके नाखूनों पर लगाते हैं और फिर एक्रेलिक पाउडर में डुबा देते हैं. इसे हार्ड करने के लिए लिक्विड का प्रयोग किया जाता है.
जेल पॉलिश
वहीं सलून में प्रोफेशनल्स जेल नेल पॉलिश का प्रयोग किया जाता है. इसे सुखाने के लिए वे आपके हाथ एलईडी या यूवी लाइट के नीचे रखते हैं.
लगातार नेल पॉलिश लगाए रखना सही या नहीं?
कभी-कभार नेल पॉलिश लगाना सेहत के लिए बुरा नहीं है. लेकिन हर समय नेल पॉलिश लगाए रखना कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है, जैसे
लगातार नेल पेंट लगाने से नाखूनों का रंग पीला पड़ सकता .
जेल नेल पॉलिश लगाने के लिए लैम्प का प्रयोग किया जाता है, उसमें यूवी किरणें निकलती हैं, जिससे स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है.
नेल पॉलिश को हटाने के लिए जिस रिमूवर का प्रयोग किया जाता है उससे नाखून ड्राई होकर टूटने लगते हैं. नाखूनों में क्रैक होने से बैक्टीरिया के हमले का खतरा भी काफी बढ़ जाता है.
नेल पॉलिश के खतरे से कैसे बचें
खास मौकों पर ही नेल को पेंट करें.
लगातार महीनों तक नेल पॉलिश नाखूनों पर न लगाए रखें.
जेल या पाउडर डिप पॉलिश को खुद से निकालने का प्रयास बिलकुल भी न करें. इससे आप अपने नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मैनिक्योर करने वाले से ही इसे हटवाएं.
ऐसे सलून का चुनाव करें जहां यूवी लाइट्स की जगह एलईडी लाइट्स का प्रयोग किया जाता हो. इन लाइट्स में पॉलिश जल्दी सूखता है, इसलिए कम समय के लिए आपको नाखूनों को इस लाइट के सामने रखना पड़ेगा.
कम से कम केमिकल वाले नेल पॉलिश का ही प्रयोग करें.
बीच-बीच में अपने नाखूनों को नेल पॉलिश से ब्रेक दे दें.
वहीं अगर आप जेल पॉलिश ट्रीटमेंट करा रही हैं तो अपने हाथों पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इससे स्किन कैंसर और हाथों पर समय से पहले झुर्रियां आने का खतरा काफी कम हो जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.