फर्स्ट डेट पर लड़के करते हैं ये 7 गलतियां, पहली मुलाकत बन जाती है आखिरी
Advertisement
trendingNow12734721

फर्स्ट डेट पर लड़के करते हैं ये 7 गलतियां, पहली मुलाकत बन जाती है आखिरी

Dating Etiquettes: पहली डेट पर जाना किसी की लड़के के लिए एक्साइटिंग होता है, लेकिन जानबूझकर या अनजाने में कुछ गलतियों से परहेज करना चाहिए, वरना आपको निराशा ही हासिल होगी. 

फर्स्ट डेट पर लड़के करते हैं ये 7 गलतियां, पहली मुलाकत बन जाती है आखिरी

Mistake By Men on First Date: हर लड़के या मर्द की चाहत होती है कि उसे एक ऐसी पार्टनर मिले जिसके साथ उसकी वाइब्स मैच कर जाए और शादी के लिए परफेक्ट हो. इस तरह के रिश्ते की शुरुआत पहली मुलाकात से होती है. हालांकि मीटिंग के टाइम पर लड़के कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं कि उनकी पहली डेट ही आखिरी बन जाती है. आइए जानते हैं कि फर्स्ट डेट पर पुरुषों को कैसा बिहेव नहीं करना चाहिए.

पहली डेट पर मर्द की गलतियां

1. लेट आना
सबसे पहले ये जरूरी है कि आप डेटिंग प्वॉइंट पर तय वक्त पर पहुंचें. अगर बिना किसी ठोस वजह के आप लेट आ रहे हैं, तो ये लड़की और टाइम की डिसरिस्पेक्ट है. इससे ऐसा इम्प्रेशन पड़ता है कि आपको न तो वक्त की, और न सामने वाले इंसान की कद्र है. वैसे भी डेंटिग के अलावा भी किसी को बहुत ज्यादा इंतजार नहीं कराना चाहिए.

2. बैड ड्रेसिंग सेंस और हाइजीन का ख्याल न रखना
जिस तरह इंटरव्यू में आफ जेंटलमैन बनकर जाते हैं, ताकि आपका पहला इम्प्रेशन सही पड़े. यही रूल डेंटिंग के वक्त भी फॉलो करनी चाहिए. आपके कपड़े प्रेस हों, आप सभ्य इंसान लगें और लाइफ परफ्यून लगाएं, साथ ही हाइजीन का ख्याल भी रखना जरूरी है.

3. हद से ज्यादा खुद की तारीफ करना
जाहिर सी बात है कि पहली मुलाकात में आप अपने बारे में बताएंगे, लेकिन बातचीत को बैलेंस रखने की कोशिश करें. बहुत ज्यादा खुद की तारीफ करना, अपने अचीवमेंट को बढ़ा-चढ़ाकर बताना एक नेगेटिव इमेज क्रिएट करता है, इससे सीधे तौर पर खुदगर्जी का पता चलता है. कोई भी समझदार लड़की ऐसे लड़के को अपना लाइफ पार्टनर नहीं बनाएगी.

4. वेटर से रूड बिहेव करना
अगर आप होटल या रेस्टोरेंट में या सर्विस स्टाफ से बदतमीजी से बात करते हैं, या किसी तरह का रूड बिहेवियर शो करते हैं, तो ये आपके खिलाफ नेगेटिव इमेज क्रिएट करेगी. अगर आप होटल के स्टाफ से सही तरीके से बात नहीं कर पाते, तो फ्यूचर में लड़की को भी सही तरीके से गलत तरह से ट्रीट कर सकते हैं.

5. फोन से चिपके रहना
जब आप किसी के साथ डेट पर आए हैं, तो उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें, एक दूसरे से पॉजिटिव टॉक करें. लेकिन अगर कोई लड़का मुलाकात के वक्त बार-बार फोन स्क्रॉल करता है, या फिर कॉल रिसीव करता है, तो ये रॉन्ग मैनर में गिना जाएगा. बेहतर है कि आप फोन को साइलेंट कर दें और बार-बार मैसेज चेक न करें.

6. पास्ट रिलेशन का जिक्र करना
कुछ लड़के बातचीत के दौरान तुरंत पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बातें करने लगते हैं. अगर आप हार्टब्रेक्स और एक्स पार्टनर की बुराई करेंगे तो इससे नेगेटिव माहौल पैदा होगा. आप उसकी के बारे में बात करें, जिनसे मिलने आए हैं.

7. फिजिकल बाउंड्री न भूलें
लड़के जब फर्स्ट डेट पर जाएं तो अपनी फिजिकल बाउंड्री का ख्याल रखें. लड़की के बेहद करीब बैठना, गलत तरीके से छूने की कोशिश करना, या उनकी कंफर्ट के खिलाफ जाकर गले लगना, या फिर कोजी होने की कोशिश करना आपके डेस्परेट बिहेवियर को बयां करता है. किसी भी लड़की से जब आप मिलनी जाएं तो आपको अपनी लिमिट पता होनी चाहिए.

इस बात को समझें
जब आप पहली बार किसी से मिलने जा रहे हैं, तो ये जरूरी नहीं है कि लड़की आपकी लाइफ पार्टनर बनने को तुरंत राजी हो जाए. फर्स्ट डेट पर कनेक्शन, रिस्पेट और कंफर्ट क्रिएट करने की कोशिश करें. अगर आप ऊपर बताई गलतियों से परहेज करेंगे तो आपका कनेक्शन लाइफ टाइम के लिए बरकरार रहेगा.

Trending news

;