Penis Fracture: क्या बिना हड्डी वाले पेनिस में भी हो सकता है फ्रैक्चर? जानें वजह और कैसे किया जाता है घायल 'अंग' का इलाज
Advertisement
trendingNow12694308

Penis Fracture: क्या बिना हड्डी वाले पेनिस में भी हो सकता है फ्रैक्चर? जानें वजह और कैसे किया जाता है घायल 'अंग' का इलाज

Penis Fracture Reason: पुरुषों के पेनिस में कोई हड्डी नहीं होती. ऐसे में क्या कभी उसमें भी फ्रैक्चर की कोई आशंका रहती है? अगर हां तो वह क्यों होता है और उसका इलाज कैसे किया जाता है. 

Penis Fracture: क्या बिना हड्डी वाले पेनिस में भी हो सकता है फ्रैक्चर? जानें वजह और कैसे किया जाता है घायल 'अंग' का इलाज

Why Does Penis Fracture Happen: जब किसी की हड्डी चटक या टूट जाती है तो उसे फ्रैक्चर होना कहते हैं. ऐसी स्थिति में टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए प्लास्टर चढ़ाया जाता है. साथ ही दवाएं भी दी जाती हैं, जिससे वे हड्डियां वापस एक हो जाती हैं. लेकिन क्या कभी बिना हड्डी वाले पुरुषों के लिंग में भी फ्रैक्चर हो सकता है. अगर हां तो ऐसी स्थिति में क्या इलाज होता है. क्या उस पर भी प्लास्टर चढ़ाया जाता है. आज इन दिलचस्प सवालों का हम विस्तार से जवाब देने जा रहे हैं. 

लिंग में कैसे होता है फ्रैक्चर?

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, पुरुष का पेनिस ऐसा अंग होता है, जिसमें कोई हड्डी नहीं होती. वह मांसपेशियों का मिश्रण होता है, जो उत्तेजना के क्षणों में कठोर हो जाता है. इसके बावजूद लिंग में लिंग में फ्रैक्चर हो सकता है. इस स्थिति को पेनाइल फ्रैक्चर कहते हैं. यह तब होता है, जब ज्यादा जोश से भरे लिंग कोई चोट लग जाए या उससे बहुत ज्यादा बल लगाया जाए. ऐसी स्थिति में लिंग के अंदर की रक्त वाहिकाओं को ढकने वाले ऊतक फट जाते हैं, जिससे बहुत दर्द होता है. 

कैसे होता है पेनाइल फ्रैक्चर?

डॉक्टरों के मुताबिक पुरुषों के लिंग में दो स्पंजी ऊतकों के क्षेत्र होते हैं. उन्हें कॉर्पस कैवर्नोसा कहा जाता है. जब पुरुष उत्तेजना के क्षणों में होता है तो वे कॉर्पस कैवर्नोसा रक्त से भर जाते हैं. जब उत्तेजित लिंग पर अचानक अत्यधिक बल या चोट लग जाए तो उन दोनों क्षेत्रों में से एक या दोनों फट जाते हैं. इसी स्थिति को पेनाइल फ्रैक्चर कहा जाता है. 

लिंग में फ्रैक्चर होने के लक्षण

लिंग में फ्रैक्चर होने पर अचानक बहुत तेज दर्द का अहसास होता है, जिसे सहन करना मुश्किल हो जाता है. उत्तेजना के क्षणों में पेनिस से अचानक क्रैकिंग की आवाज आती है. इसके साथ ही दर्द शुरू हो जाता है और इरेक्शन खत्म हो जाता है. इससे हिलने या पेशाब करने में भी परेशानी होती है. डॉक्टरों के मुताबिक, पेनाइल फ्रैक्चर की घटना संभोग, आक्रामक हस्तमैथुन या दुर्घटना के कारण हो सकती है. 

लिंग में चोट लगने पर क्या करें? 

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, पेनाइल फ्रैक्चर में होने पर देरी नहीं करनी चाहिए और बिना किसी शर्म-झिझक के तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाना चाहिए. ऐसे मामले में यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अच्छे माने जाते हैं. लिंग में सूजन को कम करने के लिए डॉक्टर की ओर से दवा लेने चाहिए. यदि चोट ज्यादा हो और दर्द तेज हो रहा हो तो डॉक्टर सर्जरी का भी फैसला ले सकता है. इलाज के बाद मरीज को आराम मिल जाता है और कुछ दिनों बाद वह यौन गतिविधियों के लिए पूरी तरह फिट हो जाता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;