Hariyali Teej Dishes: अगर आप हरियाली तीज को खास बनाना चाहती हैं, तो कुछ खास डिश हैं, जिनको आप आसानी से घर पर बना सकती हैं. खाते ही लोगों को आ जाएगा मजा.
Trending Photos
Hariyali Teej Dishes: हरियाली तीज का त्यौहार बेहद ही खास माना जाता है इस बार 27 जुलाई को ये मनाया जाएगा. महिलाएं काफी तैयारियां पहले से ही करके रख देती हैं. साड़ियों से लेकर गहने तक. हर त्योहार खाने के बिना बिल्कुल अधूरा सा लगता है. अगर आप इसको काफी ज्यादा खास बनाना चाहती हैं, तो इस दिन कुछ खास चीजों को बनाकर त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा. खास तरह के पकवान और मिठाइयों से इस त्योहार को आप पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
हरियाली तीज में बनने वाली डिश
1. केसरिया भात
हरियाली तीज का त्योहार आने वाला है और वो किसी भी डिश के बिना बिल्कुल अधूरा सा होता है. अगर आप इस त्योहार को खास बनाना चाहते हैं, तो केसरिया भात को आप बना सकते हैं. इसको बनने में अधिक समय भी नहीं लगेगा. बच्चों को खाना ये खूब ज्यादा पसंद होता है.
2. घेवर
अगर आप हरियाली तीज को खास बनाना चाहती हैं, तो घर पर घेवर को आसानी से बना सकते हैं. इसको खाना हर किसी को खूब पसंद होता है. सोशल मीडिया पर काफी सारी इसकी रेसिपी है, जिसे फॉलो करके आप बना सकते हैं.
3. दाल बाटी चूरमा
कई लोग दाल बाटी चूरमा को खाना खूब पसंद करते हैं. राजस्थान के लोग खाना पसंद करते हैं. इसका स्वाद बच्चों तक को खूब पसंद आता है. तीज का त्योहार पूरा करने के लिए आप इस डिश को आसानी से घर पर सिंपल रेसिपी के साथ में बनाकर खा सकते हैं.
4. खीर
खीर भला खाना किस को पसंद नहीं होता है. हर त्योहार में इसको तो बनाया ही जाता है. झटपट से बनने वाली ये डिश आप तीज पर बना सकते हैं. भगवान को भोग लगाने और व्रत खोलने के लिए ये सबसे बेस्ट है.
5. मालपुआ
अगर आप हरियाली तीज को खास बनाना चाहते हैं, तो मालपुआ को आप घर पर बना सकते हैं. डेजर्ट से लेकर सुबह के नाश्ते में भी आप इसको बनाकर खा सकते हैं. ये खाने में बेहद ही स्वाद से भरा होता है. ये एक तरह से टेडिशनल डिश मानी जाती है.