Relationship Tips: आए दिन रिलेशनशिप के नए ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही कुछ ट्रेंड वायरल हो रहे हैं, जिन्हें क्वाइट रिलेशनशिप और सॉफ्ट लॉन्च कहा जा रहा है. मजे की बात ये है कि ये ट्रेंड GenZ खूब फॉलो कर रहे हैं. जानें क्या है ये ट्रेंड
Trending Photos
Gen Z Relationship Trend: सोशल मीडिया पर आए दिन रिलेशनशिप के नए-नए टर्म्स आते रहते हैं. खासकर Gen-Z ऐसे रिलेशनशिप ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद करते हैं. इन्हीं रिलेशनशिप ट्रेंड में से है क्वीट रिलेशनशिप और सॉफ्ट लॉन्च. आजकल के यूथ सोशल मीडिया के इन रिलेशनशिप ट्रेंड को खूब फॉलो कर रहे हैं. इस खबर में हम आपको डिटेल में बताएंगे कि ये ट्रेंड क्या है?
क्या है क्वाइट रिलेशनशिप ?
पहले की तरह अब GenZ प्यार को लेकर वोकल नहीं है. GenZ में अब क्वाइट रिलेशनशिप का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. इसमें कपल्स अपने रिश्ते को सोशल मीडिया या पब्लिक में ज्यादा शो ऑफ नहीं करते हैं. वे साथ होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट या स्टोरी नहीं लगाते. जेनजी में प्यार अब ज्यादा पर्सनल और प्राइवेट हो गया है. अब वे रिलेशनशिप की शो-ऑफ और सोशल मीडिया के हैशटैग्स से दूर हो गए हैं और अपने इमोशन्स को अपने तक रखना चाहते हैं.
सॉफ्ट लॉन्च क्या है?
वहीं अगर सॉफ्ट लॉन्च की बात करें, तो यह दूसरे तरह का रिलेशनशिप ट्रेंड है, जिसमें लोग सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर हल्के-फुलके पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन खुलकर सामने नहीं आते हैं. वे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट से कुछ-कुछ हिंट्स देते हैं, जैसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉफी मग की फोटो शेयर करना, किसी के हाथ की तस्वीर शेयर करना. वे अपने रिलेशनशिप को धीरे-धीरे दुनिया के सामने लाने की कोशिश करते हैं, जिससे एकदम से लोगों का ध्यान न जाए और उनमें किसी तरह का प्रेशर ना बने.
ऐसे ट्रेंड क्यों पसंद कर रहे GenZ?
GenZ पर्सनल स्पेस और मेंटल हेल्थ को ज्यादा अहमियत देते हैं. ऐसे में वे दिखावे से दूर, कनेक्शन को ढूंढते हैं. सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप अपडेट्स से उन्हें जजमेंट, प्रेशर और कंपैरिजन का एहसास होता है. ऐसे में वे इन सारी चीजों से बच के ‘Quiet Love' को चुन रहे हैं.