बच्चों को जिंदगी भर चोट पहुंचा सकती है माता-पिता की लड़ाई, ऐसे सिचुएशन में फोलो करें ये पेरेंटिंग टिप्स
Advertisement
trendingNow12830619

बच्चों को जिंदगी भर चोट पहुंचा सकती है माता-पिता की लड़ाई, ऐसे सिचुएशन में फोलो करें ये पेरेंटिंग टिप्स

Parenting Tips: माता-पिता की लड़ाई का बच्चे के मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है. इसलिए पेरेंट्स को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि वे बच्चों के सामने लड़ाई न करें. इस खबर में हम आपको ऐसे सिचुएशन को डील करने से टिप्स बताएंगे. 

 

बच्चों को जिंदगी भर चोट पहुंचा सकती है माता-पिता की लड़ाई, ऐसे सिचुएशन में फोलो करें ये पेरेंटिंग टिप्स

Parents Fights Effects on Child: छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ ही ज्यादा वक्त बिताते हैं. ऐसे में वे हर वक्त अपने पेरेंट्स को नोटिस करते हैं. उनके बीच प्यार या झगड़े हो, बच्चे हर चीज में उनके साथ रहते हैं. इसलिए पेरेंट्स के लिए उनकी पर्सनल चीजों को बच्चों से दूर रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन बेहद जरूरी है कि कुछ चीजें बच्चों की नजर से दूर ही रहे, जैसे कि झगड़े. कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि माता-पिता के झगड़ों का बच्चों के मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.

 

माता-पिता के झगड़ों का बच्चों पर असर
पति-पत्नी के बीच झगड़े होने आम है और जहां प्यार होगा वहां कहासुनी तो होगी ही. साथ रहते-रहते कई बातों पर बहस, तड़का-भड़की हो सकती है. लेकिन ये बात बच्चे नहीं समझ पाते हैं. वे इसकी वजह कहीं न कहीं खुद को मानने लगते हैं. लंबे समय तक अगर बच्चे माता-पिता के बीच की लड़ाई को देख रहे हैं, तो इसका असर उनकी मेंटल ग्रोथ पर भी पड़ता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि ऐसे सिचुएशन में बच्चों का किस तरह ध्यान रखना चाहिए?

 

बच्चों के सामने झगड़ा न करें
हमेशा ये कोशिश करें, कि बच्चों के सामने लड़ाई न हो. अगर लड़ाई जैसा माहौल हो रहा हो, तो अलग कमरे में चले जाएं, या शांत हो जाएं. बच्चा जब अपने पेरेंट्स को लड़ते देखता है तो वह स्ट्रेस में आ सकता है. इससे उसके मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. अगर लंबे समय तक आप अपने बच्चों के सामने लड़ते हैं, तो वह चिड़चिड़ा और गुस्सैल नेचर का भी हो सकता है. बच्चा अपने पेरेंट्स को देखकर ही सीखता है. ऐसे में अपने माता-पिता को बहस करता देख, वह भी बहस करने की आदत बना सकता है.

 

गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें
अक्सर झगड़े में हम ऐसी बुरी चीजें बोल जाते हैं, जिसपर बाद में हम अफसोस करते हैं. लेकिन अगर माता-पिता बच्चों के सामने झगड़ रहे हैं, तो यह याद रखें कि उनके सामने गलती से ही कुछ ऐसा न बोल दें, जो उनके मेंटल कंडीशन को डिस्टर्ब कर सकता है. अपने माता-पिता को झगड़ते देख बच्चे काफी सेनसेटिव हो जाते हैं और ऐसे शब्दों को दिल पर बैठा लेते हैं, जो उन्हें जिंदगी भर चोट पहुंचाती है. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;