Banarasi Saree Styles: अगर आप हरियाली तीज में रॉयल लुक पाना चाहती हैं और समझ में नहीं आ रहा है कि क्या पहनें, जिससे हर कोई आपकी तारीफ करें तो बनारसी साड़ी के ये 5 स्टाइल को आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.
Trending Photos
Banarasi Saree Styles: हर तीज-त्यौहार में महिलाएं साड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं. इसको पहनने के बाद महिलाएं बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक नजर आती हैं. आजकल बाजारों में कई तरह-तरह की साड़ियां भी आ गई हैं, जिसे आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह-तरह से स्टाइल करके पहन सकती हैं. सिल्क साड़ी, कॉटन की साड़ी, कांजीवरम साड़ी, बनारसी महिलाएं खूब पसंद करती हैं. आजकल बनारसी साड़ी हर किसी को खूब पसंद आती हैं. इसको पहनने से आपको एक गजब का रॉयल लुक भी आसानी से मिल सकता है और आपकी तारीफ भी लोग जमकर करेंगे.
अगर आप हरियाली तीज में रॉयल लुक पाना चाहती हैं और चाहती हैं कि आपकी दादी सास भी आपकी जमकर तारीफ करें, तो बनारसी साड़ी के कुछ 5 स्टाइल को फॉलो करके हर किसी से खूब सारी वाह-वाही लूट सकती हैं.
1. बनारसी चिनिया सिल्क साड़ियां
बनारसी चिनिया सिल्क एक खास तरह की साड़ी है, जो अपनी कई खासियतों के लिए भी जानी जाती है. इस साड़ी को काफी महिलाएं पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं. इसको आप हरियाली तीज में रॉयल लुक पाने के लिए ट्राई कर सकते हैं.
2. बनारसी जूट सिल्क साड़ियां
बनारसी जूट सिल्क साड़ियों को आप अपने तरह से स्टाइल करके काफी ज्यादा गजब का रॉयल लुक पा सकती हैं. आपको बता दें ये साड़ी दिखने में भी काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है. हाई क्वालिटी के रेशम इसमें इस्तेमाल किया जाता है. आप इसको एक बार जरूर ट्राई करें.
3. सिल्क बनारसी साड़ी
अगर आप कुछ हल्की साड़ी को पहनना चाहती हैं, तो सिल्क बनारसी साड़ी आपके लिए बेस्ट होगी. इसको आप त्यौहारों के साथ-साथ और भी कई जगहों पर आसानी से कैरी कर सकती हैं.
4. कॉटन बनारसी साड़ी
कॉटन बनारसी साड़ी पहनने में बहुत ही ज्यादा आरामदायक होती है, इसे आप आसानी से हरियाली तीज में रॉयल लुक पाने के लिए ट्राई कर सकती हैं. ये आपको एक खूबसूरत लुक देने में मददगार होगी.
5. ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी
ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी शुद्ध रेशम से बुनी होती है, जो आपके लुक को रॉयल बना देती है आपकी साड़ी देखने के बाद हर कोई जमकर तारीफ भी करेगा.