12 घंटे बाद करेंगे बात... फ्लाइट उड़ने वाली है, और फिर नहीं आया फोन; प्लेन क्रैश की एक और दुखभरी कहानी
Advertisement
trendingNow12799174

12 घंटे बाद करेंगे बात... फ्लाइट उड़ने वाली है, और फिर नहीं आया फोन; प्लेन क्रैश की एक और दुखभरी कहानी

Air India Plane crash: नीरज के भतीजे ने बताया कि हादसे की खबर सबसे पहले मीडिया से मिली बाद में एयर इंडिया की ओर से पुष्टि हुई कि हादसे में सिर्फ एक यात्री बचा है. पूरे परिवार को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि नीरज और अपर्णा अब इस दुनिया में नहीं हैं.

12 घंटे बाद करेंगे बात... फ्लाइट उड़ने वाली है, और फिर नहीं आया फोन; प्लेन क्रैश की एक और दुखभरी कहानी

Ahmedabad plane accident: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश हादसे से पूरा देश दुखी है. घटना से जुड़ी कई कहानियां सामने आ रही हैं. इसी में नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की मौत हो गई. यह दुखद खबर सुनते ही यूपी स्थित उनके गांव अकोला में मातम पसर गया. गांव के लोग बताते हैं कि नीरज एक मिलनसार और सम्मानित व्यक्ति थे जो अक्सर गांव आया करते थे. उनकी समाज में अच्छी पहचान थी और इस हादसे ने सभी को हिला दिया है.

असल में नीरज के चचेरे भाई ने एजेंसी से बातचीत में कहा कि इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है. नीरज वडोदरा में रहते थे और उनका स्वभाव बेहद अच्छा था. प्लेन हादसे की खबर से गांव का हर व्यक्ति दुखी है और कोई भी इस खबर को स्वीकार नहीं कर पा रहा. परिवार के सदस्यों के लिए यह शोक भरा समय है.

'चाचा-चाची लंदन घूमने जा रहे थे'
नीरज के भतीजे ने बताया कि हादसे की खबर सबसे पहले मीडिया से मिली बाद में एयर इंडिया की ओर से पुष्टि हुई कि हादसे में सिर्फ एक यात्री बचा है. पूरे परिवार को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि नीरज और अपर्णा अब इस दुनिया में नहीं हैं. शुभम ने कहा कि चाचा चाची लंदन घूमने जा रहे थे और गर्मी की छुट्टियों के लिए तैयारी की थी.

एक रिश्तेदार ने बताया कि गुरुवार को अंतिम बार फोन पर बात हुई थी जब नीरज वडोदरा से अहमदाबाद टैक्सी में जा रहे थे. उन्होंने कहा था कि फ्लाइट 1:30 बजे की है, 12 घंटे बाद लंदन पहुंचकर बात करेंगे. लेकिन इसके बाद उनका कोई फोन नहीं आया. रिश्तेदारों के अनुसार नीरज साल 2019 से वडोदरा में रह रहे थे और इस बार लंदन निजी काम से जा रहे थे.

केवल एक ही शख्स की जान बची
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुआ एयर इंडिया का दर्दनाक विमान हादसा भारत के विमानन इतिहास की सबसे भीषण घटनाओं में से एक बन गया है. लंदन जा रहे इस विमान में सवार 242 यात्रियों में से केवल एक ही शख्स की जान बची बाकी सभी की मौत हो गई. हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब इसकी जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;