होटल में ऐसा कौन सा फल लेकर पहुंच गया टूरिस्ट, भरना पड़ गया 13 हजार का जुर्माना; जानें क्यों हुई ये कार्रवाई
Advertisement
trendingNow12781709

होटल में ऐसा कौन सा फल लेकर पहुंच गया टूरिस्ट, भरना पड़ गया 13 हजार का जुर्माना; जानें क्यों हुई ये कार्रवाई

Durian Fruit: सिंगापुर में एक चीनी टूरिस्ट को ड्यूरियन फल होटल में लाने पर 13,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. फल की तेज़ गंध से होटल प्रबंधन नाराज हुआ और सफाई शुल्क लगाया. टूरिस्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर कर दूसरों को चेताया. होटल ने माफी के बावजूद जुर्माना नहीं माफ़ किया.

होटल में ऐसा कौन सा फल लेकर पहुंच गया टूरिस्ट, भरना पड़ गया 13 हजार का जुर्माना; जानें क्यों हुई ये कार्रवाई

Durian Fruit: हाल ही में  सिंगापुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां एक चीनी टूरिस्ट  को अपने होटल के कमरे में एक खास फल लेकर जाने की वजह से भारी जुर्माना भरना पड़ा. मामला तब सामने आया जब इस पर्यटक ने ड्यूरियन फल अपने साथ होटल के कमरे में रखा, जिससे होटल प्रबंधन नाराज हो गया और उसने करीब 13,000 रुपये (200 सिंगापुर डॉलर) का जुर्माना लगा दिया. आइए जानें क्या है यह ड्यूरियन फल और क्यों होटल में इसे लेकर आने पर इतनी बड़ी कार्रवाई हुई.

ड्यूरियन फल दक्षिण-पूर्व एशिया का एक प्रसिद्ध फल है, जिसे “फलियों का राजा” भी कहा जाता है. यह फल अपनी तेज़ और अनोखी बदबू के लिए जाना जाता है. कई लोगों को इसकी खुशबू पसंद होती है, लेकिन बहुत से लोग इसे असहनीय मानते हैं. कई होटलों और सार्वजनिक जगहों पर ड्यूरियन लाने या खाने पर रोक होती है क्योंकि इसकी गंध कई लोगों के लिए बहुत कष्टदायक होती है. 

सिंगापुर में इस फल पर है 'बैन', होटल में ले जाना पड़ा महंगा

वायरल हो रहे इस मामले में चीनी टूरिस्ट ने अपने दोस्त के साथ शहर में घूमते हुए सड़क किनारे ड्यूरियन का स्टॉल देखा. चूंकि वहां बैठने की सुविधा नहीं थी, उन्होंने फल को स्टायरोफोम बॉक्स में पैक करवाया और होटल लौटकर कमरे में खाना शुरू कर दिया. रास्ते में फल की तेज़ गंध आ रही थी, इसलिए उसने उस बॉक्स को क्लिंग फिल्म से कसकर लपेट दिया ताकि टैक्सी ड्राइवर को गंध से परेशानी न हो. इसके बाद जब शाम को वे बाहर घूमकर लौटे, तो उन्हें कमरे में एक नोट मिला. नोट में लिखा था कि होटल के हाउसकीपर ने कमरे में ड्यूरियन की गंध पाई है, इसलिए 200 सिंगापुर डॉलर की सफाई फीस लगाई जा रही है. यह जुर्माना सुनकर टूरिस्ट हैरान रह गई.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

इसके बाद उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Xiaohongshu (XHS) पर अपनी कहानी शेयर की और अन्य यात्रियों को भी सचेत किया कि वे ऐसा गलती न करें. उसने होटल से संपर्क किया और माफी मांगी, लेकिन होटल ने साफ कहा कि कमरे की गंध इतनी तेज़ थी कि उसे प्रोफेशनल क्लीनिंग की आवश्यकता है, जिससे कमरा कई दिन बंद रह सकता है.

 

Trending news

;